फ्रेंच रिवेरा में शुरू हुआ 76वां कान फेस्टिवल, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और मानुषी छिल्लर ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
फ्रेंच रिवेरा में शुरू हुआ 76वां कान फेस्टिवल, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और मानुषी छिल्लर ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

MUMBAI. दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल में से एक कान फिल्म फेस्टिवल आज यानी 16 मई से शुरूआत होने जा रही है। कान फिल्म फेस्टिवल दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक माना जाता है। हर साल की तरह इस बार भी कान फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के सेलेब्स शिरकत करेंगे। फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और एक्ट्रेस और 2017 में मिस वर्ल्ड का खिलाब अपने नाम करने वाली मानुषी छिल्लर ने डेब्यू किया है।



ऐसा है कान का इतिहास



अगर हम बात करें इसके शुरूआत की तो सबसे पहले बात करेंगे। कान फिल्म फेस्टिवल की हिस्ट्री की और सबसे पहला कान फिल्म फेस्टिवल 1946 में आयोजित किया गया था। आपको बता दें कि कान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन इस साल फ्रांस के तटीय क्षेत्र फ्रेंच रिवेरा में किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार 76वें कान फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के कई सितारे रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा।



बॉलीवुड से ये स्टार्स करने जा रहे हैं डेब्यू



इस खास फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की शान बढ़ाती नजर आई हैं। इसके अलावा दीपिका पादुकोण भी कान के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड की शान बढ़ाती हैं।



ये भी पढ़ें...



रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग शुरू, पहले ही स्टंट में रोहित रॉय का हुआ बुरा हाल, ये कंटेस्टेंट होंगे शो का हिस्सा



फेस्टिवल का ये है ड्रेस कोड



फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है, जिसका सभी लोगों को सख्ती से पालन करना था। महिलाओं के लिए जहां कॉकटेल ड्रेस, ब्लैक टॉप, ब्लैक ट्राउजर और डार्क ट्राउजर या फिर अन्य फॉर्मल ड्रेस का भी ऑप्शन है। इसी तरह फेस्टिवल में शामिल होने वाले पुरुषों को डिनर जैकेट या फिर सूट निर्धारित किया गया है। इसके अलावा साफ इंस्ट्रक्शन दिया है कि ड्रेस के साथ एलिगेंट शूज पहनना जरूरी है।



फेस्टिवल में शामिल होने टिकट का प्राइज



कान फिल्म फेस्टिवल में सेलिब्रिटीज के अलावा जर्नलिस्ट और फिल्म क्रिटिक्स भी शामिल होते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें टिकट खरीदना पड़ता है। जिसकी कीमत लाखों रुपए में है। फेस्टिवल में शामिल होने के लिए 1 टिकट की कीमत 5 लाख रुपए से लेकर 20 लाख तक की है। कान की वेबसाइट विजिट करके टिकट को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।



ये सितारों ने रेड कार्पेट पर बिखेरेंगे जलवा



76वें कान फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के कई सितारे रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरेंगे। वहीं, बी टाउन डीवा अनुष्का शर्मा और पूर्व मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर रेड कॉर्पेट पर जलवा बिखेरा। जबकि, इससे पहले ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा रेड कार्पेट पर अपना नाम दर्ज कर चुकी हैं।


Actress Anushka Sharma Cannes Festival 76th Cannes Festival पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा कान फेस्टिवल 76वां कान फेस्टिवल Former Miss World Manushi Chhillar