Mumbai. बॉलीवुड के दंगल खान यानी आमिर खान की बेटी इरा खान ने 8 मई (रविवार) को अपना 25वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने अपना ये जन्मदिन आमिर खान, भाई आजाद, मां रीना दत्ता और बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ सेलिब्रेट किया। इरा ने अपने जन्मदिन के सेलिब्रेशन की कुछ फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इस लुक में आई नजर
फोटो में साफ नजर आ रहा है कि इरा ने मल्टी कलर का स्विमवियर पहना है। इस लुक में इरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वे अपने परिवार वालों से साथ में अपने बर्थडे का केक काट रही है। इरा के इस लुक को कुछ यूजर बहुत पसंद कर रहे है, जबकि कुछ यूजर को इरा का ये लुक बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। यूजर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने लिखा- बेहद पारिवारिक माहौल है। दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसे बर्थडे कौन मनाता है...भाई। एक अन्य यूजर ने लिखा- जन्मदिन पर ये क्या पहना है। लोग उन्हें इस लुक के लिए काफी ट्रोल कर रहे है।
A post shared by Ira Khan (@khan.ira)
बॉयफ्रेंड ने ऐसे किया विश
आइरा के बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे ने भी उन्हें खास तरीके से बर्थडे विश किया। नुपुर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इरा की फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे माई लव...आई लव यू सो मच। पहली फोटो में इरा केक काटने से पहले मोमबत्तियां फूंकती दिखाई दे रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में वे मस्ती करती नजर आ रही है। लास्ट फोटो में वे दोनों एक रेस्टोरेंट में बैठेकर चिल करते नजर आ रहे है।
इससे पहले भी हो चुकी है ट्रोल
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब इरा ट्रोल हुई हो। इससे पहले भी वे ईद पर अपने लुक के लिए ट्रोल हो चुकी है।
क्या करते हैं आइरा के बॉयफ्रेंड नुपुर
आइरा के बॉयफ्रेंड नुपुर एक जिम ट्रेनर हैं। इरा और नुपुर काफी लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं।
A post shared by Ira Khan (@khan.ira)
आइरा को आते हैं एंग्जायटी अटैक
हाल ही में कुछ दिन पहले इरा ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें अब एंग्जायटी अटैक आने लगे हैं, जिसके कारण घबराहट होती है और वे एक्साइटेड हो जाती हूं। कभी-कभी मुझे रोना भी आता है। इसके साथ इरा ने लिखा इससे पहले मुझे कभी भी एंग्जायटी अटैक नहीं आए, ये पैनिक और पैनिक अटैक (panic attack) के बीच का अंतर है। एंग्जायटी वर्सेस एंग्जायटी अटैक्स। जहां तक मैं इसे (एंग्जायटी अटैक) को समझती हूं तो उसके साइकोलॉजिकल सिम्टम्स हैं, धड़कन बढ़ना, सांस फूलना, रोना और फिर यह धीरे-धीरे बढ़ता जाता है। कभी-कभी ऐसा भी लगता है मानों कुछ खतरनाक होने वाला है। हालंकि मुझे बिल्कुल भी नहीं पता कि पैनिक अटैक कैसा होता है।