आइरा खान बॉलीवुड के उन स्टारकिड्स में से एक हैं जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहती हैं। बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की बेटी आइरा खान अपने बढ़ते वजन की परेशानी से जूझ रही हैं। इस बात खुलासा खुद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए किया है।
View this post on Instagram
A post shared by Ira Khan (@khan.ira)
पोस्ट शेयर कर कही ये बात: आइरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हाल ही में पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "मैंने अपना वजन कम करने के कोशिश को शुरू करते हुए 15 दिनों का फास्ट किया। मैं अपने सेल्फ-मोटिवेशन और सेल्फ-इमेज डिपार्टमेंट के साथ इतना अच्छा नहीं कर रही हूं। पिछले चार से पांच सालों को छोड़कर मैं अपनी पूरी जिन्दगी बहुत एक्टिव रही हूं। मैं इन पांच सालों में 20 किलो वजन बढ़ा लिया है और ये अब मुझे परेशान कर रहा है।"
जर्मनी में मनाया था क्रिसमस: आइरा ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ कई तस्वीरें पोस्ट कीं हैं। इसी पोस्ट में आइरा ने बताया कि उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए 15 दिन फास्ट किया। इरा ने जर्मनी में बोडेंसी (लेक कॉन्स्टेंस) में एक क्लिनिक बुचिंगर विल्हेल्मी की लोकेशन टैग की है। ये तस्वीरें जर्मनी ट्रैवलिंग, नुपुर के साथ क्रिसमस मनाते हुए, अपनी दोस्त स्मृति पॉल के साथ पोज देते हुए की हैं।