बिग बॉस-16 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगे अब्दु के सबसे बड़े दुश्मन हसबुल्ला, दोनों को आमने-सामने देखने के लिए एक्साइटेड फैंस

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिग बॉस-16 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगे अब्दु के सबसे बड़े दुश्मन हसबुल्ला, दोनों को आमने-सामने देखने के लिए एक्साइटेड फैंस

MUMBAI. बिग बॉस के घर में कई लोगों के बीच गहरी दोस्ती देखने को मिलती है। जबकि कुछ लोगों के बीच दुश्मनी भी देखती है।  बिग-बॉस में कंटेस्टेंट के बनते और बिगड़ते रिश्तों को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते है। हालांकि कई बार वह कन्फ्यूज भी हो जाते हैं क्योंकि घर में कभी भी कोई भी पलट जाता है। हर सीजन में शो में किसी ने किसी की दुश्मनी देखने को मिलती है। हाल ही में खबरें है कि बिग-बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। इसमें सबसे मजेदार बात ये है कि अब्दु रोजिक के सबसे बड़े दुश्मन हसबुल्ला मैगोमेदोव शो में एंट्री लेने वाले है। दोनों को आमने-सामने देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है।  




View this post on Instagram

A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)



एक-दूसरे को देखना पसंद नहीं करते हसबुल्ला-अब्दु



जानकारी के मुताबिक हसबुल्ला-अब्दु एक दूसरे से इतनी नफरत करते है कि वह एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते है। अगर शो में हसबुल्ला एंट्री लेते है तो ये देखना खास होगा कि हमेशा अपनी क्यूटनेस दिखाने वाला अब्दु अपने कट्टर दुश्मन हसबुल्ला का कैसे सामने करते है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि हसबुल्ला की एंट्री के बाद अब्दु भी बाकी घरवालों की तरह गुस्से में लड़ते और झगड़ते नजर आएंगे।



फैंस के रिएक्शन



हसबुल्ला के शो में आने की जानकारी सामने आने के बाद फैंस में शो को लेकर एक्साइटेमेंट लेवल और भी ज्यादा बढ़ गया है। दर्शक तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा- अब आएगा मजा। दूसरे ने लिखा-दोनों को साथ में देखना होगा दिलचस्प। वहीं कुछ अन्य यूजर्स का कहना है कि फाइनली घर में अब्दु का कॉम्पिटिशन एंट्री मारने वाला है। जबकि कुछ लोग उनका मजाक बना रहे है कि दोनों को तो हिंदी आती नहीं है, अगर शो में दोनों लड़ते भी है तो ज्यादातर जनता को समझ ही नहीं आएगा। 




View this post on Instagram

A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)



रूस के रहने वाले हैं हसबुल्ला



हसबुल्ला 20 साल के है और वह रूस के रहने वाले हैं। वह सोशल मीडिया स्टार है। हसबुल्ला सोशल मीडिया पर MMA स्पूफ  की वजह से पॉपुलर हुए थे। 




View this post on Instagram

A post shared by @hasbollah2022


abdu enemy entry बिग-बॉस न्यूज bollywood newsबिग बॉस 16 bigg boss 16 bigg boss wild card entry Bigg-Boss News बिग बॉस में हसबुल्ला अब्दु के  दुश्मन की  एंट्री बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री abdu rojic news