फैन ने आखिर क्यों मारा था अभिषेक को थप्पड़, ऐश को प्रपोज करने का किस्सा है मजेदार

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
फैन ने आखिर क्यों मारा था अभिषेक को थप्पड़, ऐश को प्रपोज करने का किस्सा है मजेदार

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन 46 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।  अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। हालांकि अपने करियर में अभिषेक बच्चन ने कई हिट फिल्में भी दी हैं लेकिन उनकी पहचान अमिताभ के बेटे और उसके बाद ऐश्वर्या के पति की ज्यादा रही है।  



LIC एजेंट का काम भी किया: अभिषेक ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में प्रोडक्सन ब्वॉय का काम किया। करियर की शुरुआत में अभिषेक की कई फिल्में फ्लॉप हो गई थीं। यहां एक हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होंने फिल्में ना मिलने पर LIC एजेंट के काम में भी अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की थी। 



इस फिल्म के बाद बदली किस्मत: अभिषेक के फिल्मी करियर में बहुत उतार-चढ़ाव आए। उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं। हालांकि साल 2004 में अभिषेक बच्चन ने फिल्म 'धूम' में काम किया और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म के बाद उन्होंने 'बंटी और बबली', 'युवा', 'ब्लफमास्टर', 'गुरु' और 'दोस्ताना' जैसी सुपरहिट फिल्में देकर ये साबित कर दिया कि वो बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बेटे हैं।



नकली रिंग पहनाकर किया था ऐश को प्रपोज: एक इंटरव्यू में अभिषेक ने खुद इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने ऐश को साल 2007 में एक अंगूठी के साथ प्रपोज किया, लेकिन वो अंगूठी डायमंड या गोल्ड की नहीं बल्कि नकली दी थी। दरअसल, अभिषेक उस वक्त ऐश्वर्या के साथ फिल्म 'गुरू' की शूटिंग में बिजी थे और उन्हें अंगूठी खरीदने का टाइम नहीं मिला तो उन्होंने शूटिंग के लिए यूज हो रही नकली रिंग ही ऐश को ऑफर कर दी। अभिषेक ने टोरंटो में गुरू फिल्म के प्रीमियर के बाद ऐश्वर्या को अपने होटल रूम की बालकनी में प्रपोज किया था।



जब फैन ने मारा था थप्पड़: एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले अभिषेक को अपने पिता की तरह  स्टारडम नहीं मिला। एक इंटरव्यू में अभिषेक ने एक ऐसी घटना के बारे में बताया था जिसे वह आजतक नहीं भूल पाए हैं। अभिषेक ने बताया था कि जब उनकी फिल्म 'शरारत' रिलीज हुई थी, तब फिल्म का रिस्पॉन्स जानने के लिए वह सिनेमाघर में गए थे। एक लेडी इंटरवेल में फिल्म देखकर बाहर निकली और उन्होंने मुझे आकर थप्पड़ मार दिया और कहा- तुम अपने परिवार का नाम खराब कर रहे हो। एक्टिंग करना बंद कर दो।


अभिषेक बच्चन interesting facts नकली अंगूठी ऐश्वर्या abhishek bachchan हैप्पी बर्थ डे bollywood birthday aishwarya rai bachhan fake ring proposal Birthday special