Mumbai. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अजय देवगन (Ajay Devgn) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ विमल इलाइची के विज्ञापन में नजर आए थे। इस विज्ञापन से अजय और शाहरुख का तो कुछ नहीं बिगड़ा, लेकिन अक्षय के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी। दरअसल अक्षय विमल इलाइची के विज्ञापन के चलते सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए। फैंस की आलोचनाओं से घिरने के बाद अब अक्षय कुमार ने बड़ा ऐलान (Announcement) किया है।
अक्षय ने फैंस से मांगी माफी
अक्षय ने विमल ब्रांड का प्रचार करने के लिए अपने फैंस से माफी मांगी है। उन्होंने अनाउंसमेंट किया कि वे अब तंबाकू ब्रांड (विमल) के ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) नहीं रहेंगे। अक्षय ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर दी है। उन्होंने लिखा- मुझे माफ कर दें। मैं आप सभी से माफी मांगना चाहता हूं, मेरे सभी फैंस और शुभचिंतकों से। पिछले कुछ समय से आपके रिएक्शंस ने मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। मैंने कभी तंबाकू (Tobbaco) को एंडोर्स नहीं किया है न ही कभी करूंगा। विमल इलायची के साथ मेरे एसोसिशन को लेकर सामने आई आपकी भावनाओं की मैं इज्जत करता हूं, इसलिए मैं पूरी विनम्रता के साथ इससे पीछे हटता हूं।
View this post on Instagram
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)
आगे से समझदारी से विकल्पों को चुनने का किया वादा
अक्षय ने बताया कि उन्होंने ये फैसला लिया है कि वे विज्ञापन के लिए मिली फीस को अच्छे कार्य के लिए काम में लाएंगे। ब्रांड चाहे तो इस विज्ञापन को ऑनएयर करना जारी रख सकता है, जब तक कि इसके कॉन्ट्रैक्ट की लीगल अवधि पूरी नहीं हो जाती, लेकिन मैं वादा करता हूं कि भविष्य में पूरी समझदारी के साथ विकल्पों को चुनूंगा। बदले में मैं हमेशा आपके प्यार और दुआ को मांगता रहूंगा।'