/sootr/media/post_banners/26b88bc5a717933f56f48baa65224bd27f317f972a661566f356c8a2c2e2c0dc.jpeg)
MUMBAI. टेलीविजन का मश्हूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इन दिनों एक्टर्स के शो ने हाल ही में 14 साल पूरे किए हैं। इन दिनों शो में नए एक्टर्स देखने के लिए मिल रहे हैं। अब खबर आ रही है कि शो में नए तारक मेहता की एंट्री होगी।
‘तारक मेहता’ की तलाश खत्म
बीते दिनों चर्चा थी कि मेकर्स शो के लिए ‘तारक मेहता’ खोज रहे हैं। अब ये तलाश खत्म हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर जयनीरज राजपुरोहित (Jaineeraj Rajpurohit) को तारक मेहता के रोल के लिए चुना गया है। हालांकि, मेकर्स ने अभी इस बारे में ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं की है।
फिल्मों में काम कर चुके हैं जयनीरज
जयनीरज ने 'ओह माय गॉड’ और ‘सलाम वेनकी’ जैसी फिल्मों में काम किया है। खबरों के मुताबिक, जयनीरज शो में शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) को रिप्लेस करेंगे। शैलेश ने इस शो को इसलिए छोड़ा क्योंकि वे नए प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने इस शो को छोड़ने का फैसला किया।
शैलेश को टाइम मैनेजमेंट में परेशानी
ये भी खबरें थीं कि शैलेश तारक मेहता का उल्टा चश्मा की वजह से किसी और शो में काम नहीं कर पा रहे थे। उन्हें टाइमिंग मैनेज करने में परेशानी हो रही थी। इसलिए उन्होंने इस शो को छोड़ने का फैसला किया था। शैलेश लोढ़ा ने शो में ‘तारक मेहता’ का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।