Good News: कुणाल कपूर के घर आया नन्हा मेहमान, अमिताभ बच्चन बने नाना

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
Good News: कुणाल कपूर के घर आया नन्हा मेहमान, अमिताभ बच्चन बने नाना

फिल्म 'रंग दे बसंती' के फेम एक्टर कुणाल कपूर के घर खुशियों ने दस्तक दी है। अभिनेता कुणाल कपूर पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी नैना ने बेटे को जन्म दिया है। आपको बता दें कि नैना बच्चन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की भतीजी हैं। इस तरह से अमिताभ बच्चन भी एक बार फिर से नाना बन गए हैं। 



अमिताभ बच्चन बने नाना: कुणाल कपूर ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की है।सकुणाल ने ट्वीट किया, ‘मेरे सभी शुभचिंतक को बताते हुए खुशी हो रही है कि नैना और मैं एक प्यारे बेटे के पैरेंट्स बन गए हैं। हम भगवान का शुक्रिया करते हैं इस खुशी को देने के लिए। कुणाल ने इस ट्वीट के साथ हार्ट इमोजी भी पोस्ट किया है।’




— Kunal Kapoor (@kapoorkkunal) January 31, 2022



2015 में हुई थी शादी: कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कुणाल कपूर ने 9 फरवरी 2015 को सेशेल्स आइलैंड में करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में नैना बच्चन के साथ शादी की थी। नैना, अमिताभ के छोटे भाई अजिताभ बच्चन की बेटी हैं। कपल ने शादी के करीब 7 साल बाद माता-पिता बनने का सुख मिला है।


Naina Bachchan Kunal Kapoor Baby boy amitabh bachhan अमिताभ बच्चन अमिताभ भतीजी नैना बच्चन कुणाल कपूर celeb baby bollywood kids