पिता एक्टर, बेटा स्विमर: माधवन दुबई शिफ्ट हुए, इस बिग इवेंट की तैयारी कर रहे वेदांत

author-image
एडिट
New Update
पिता एक्टर, बेटा स्विमर: माधवन दुबई शिफ्ट हुए, इस बिग इवेंट की तैयारी कर रहे वेदांत

फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर आर माधवन (Actor Madhvan) काफी कामयाब हैं। वे अलग तरह के एक्टर माने जाते हैं। दूसरी तरफ उनका 16 साल का बेटा वेदांत (Son Vedant) देश के लिए ओलंप‍िक की तैयारी में जुट गए हैं। वेदांत आगामी ओलंप‍िक के लिए दुबई में स्व‍ीमिंग ट्रेन‍िंग (Swimming Training) ले रहे हैं। बेटे की ट्रेन‍िंग में कोई कमी ना हो, इस कारण माधवन अपने पर‍िवार के साथ दुबई श‍िफ्ट हो गए हैं।

मैं और पत्नी हमेशा बेटे के साथ

एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में माधवन ने इस बात को कन्फर्म कर दिया है। एक्टर ने बताया- 'मुंबई में जो बड़े स्वीमिंग पूल्स हैं, वो कोव‍िड की वजह से बंद हैं या फिर वहां अच्छी सुव‍िधाएं नहीं है। हम दुबई में वेदांत के साथ हैं, जहां उसके पास बड़े पूल्स का एक्सेस है। वो ओलंप‍िक के लिए काम कर रहा है। सर‍िता (आर माधवन की पत्नी) और मैं हमेशा उसके साथ हैं।'  

एक्टिंग में कर‍ियर नहीं बनाएंगे वेदांत

माधवन ने ये भी कहा कि वे पेरेंट्स होने के नाते वे बेटे के सपने में उसका साथ देने में यकीन रखते हैं। एक्टर के मुताबिक, 'वो (वेदांत) पूरी दुन‍िया में कई स्वीमिंग चैंप‍ियनश‍िप जीत रहा है और हमे गर्व महसूस करवा रहा है। सभी पेरेंट्स को अपने बच्चों को उड़ने देना चाह‍िए। मुझे कतई ये अफसोस कतई नहीं है कि बेटे ने एक्टर बनना नहीं चुना। उसने जो राह चुनी है, वो मेरे लिए मेरे खुद के कर‍ियर से कहीं ज्यादा मायने रखती है।' 

नेशनल चैंप‍ियनश‍िप में जीते 7 मेडल्स

वेदांत ने अक्टूबर में जून‍ियर नेशनल एक्वेट‍िक चैंप‍ियनश‍िप में महाराष्ट्र के लिए 7 मेडल जीते थे। उन्होंने Basavaganudi Aquatic Centre में आयोज‍ित स्व‍ीमिंग चैंपियनश‍िप में 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

दुबई तैयारियां ओलंपिक Dubai एक्टर माधवन prepare swimmer son Olympics Actor Madhavan shifted Vedant The Sootr स्वीमिंग