ड्रग्स केस: बेटे से पहली बार मिलने जेल पहुंचे शाहरुख, 18 दिन से जेल में हैं आर्यन

author-image
एडिट
New Update
ड्रग्स केस: बेटे से पहली बार मिलने जेल पहुंचे शाहरुख, 18 दिन से जेल में हैं आर्यन

मुंबई. ड्रग्स केस (Drugs Case) में 20 अक्टूबर को आर्यन खान (Aryan Khan) को जमानत नहीं (Bail Cancelled) मिल पाई। 21 अक्टूबर को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पहली बार बेटे से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, शाहरुख आर्यन के पास करीब 15 मिनट रुके। आर्यन को 3 अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।जेल सूत्रों की मानें तो पापा को देखते ही आर्यन जार-जार रोए। 3 अक्टूबर को गिरफ्तार होने के बाद यह पहली बार है, जब आर्यन के परिवार का कोई सदस्य उनसे मिलने पहुंचा।

अचानक जेल पहुंचे शाहरुख खान

— ANI (@ANI) October 21, 2021

आज बेल के लिए हाईकोर्ट में भी सुनवाई

20 अक्टूबर को ही आर्यन के वकील अमित देसाई और सतीश मानशिंदे जस्टिस नितिन सांबरे के कोर्ट रूम में जमानत के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक हाईकोर्ट की बेंच उठ चुकी थी। अब यह सुनवाई 21 अक्टूबर को हो सकती है। हालांकि, आर्यन के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत पाना आसान नहीं होगा। अदालत में 1 नवंबर से दिवाली की छुट्टियां हैं और उसके पास सिर्फ 7 वर्किंग डेज हैं। कोर्ट 14 नवंबर के बाद दोबारा खुलेगा।

नहीं मिली जमानत आर्थर रोड जेल पहुंचे शाहरुख बेटे से मिलने पहुंचे शाहरुख खान meet son reaches Mumbai Arthur Road Jail Actor Shah Rukh Khan aryan khan आर्यन खान जेल में Mumbai Drugs Case The Sootr first time