New Update
/sootr/media/post_banners/01e1162d429360f7555e3cdc8696ccd20e723cdfffb5b8a23a8978fe03db6504.png)
50 साल की हुईं विश्व सुंदरी
/sootr/media/post_attachments/01e1162d429360f7555e3cdc8696ccd20e723cdfffb5b8a23a8978fe03db6504.png)
1/5
ऐश्वर्या ने अपने करियर में ज्यादा फिल्में नहीं बनाई, मगर उन्होंने बतौर एक्ट्रेस अपनी पहचान बनाई है, जो हॉलीवुड तक पहुंची। साथ ही कई उल्लेखनीय अंग्रेजी फिल्मों का भी वो हिस्सा रह चुकी हैं।
/sootr/media/post_attachments/c3d279c96aba8478a4385401a5580936e719f9678e33ab5863a78152c3009716.png)
2/5
ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड उन एक्ट्रेसेज में शामिल हैं, जिन्होंने अपने ब्यूटी पेजेंट से फिल्मों का रुख किया। बता दें कि मिस वर्ल्ड का ताज पहनने के बाद ऐश्वर्या ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत बॉबी देओल के साथ फिल्म 'और प्यार हो गया' के साथ की थी।
/sootr/media/post_attachments/483430bce70fed5f99acf1f5cb6837b6aa461bd3f8162311513f21f0ba737fc3.png)
3/5
ऐश्वर्या सबसे पहले कैमरे के सामने तब आई थी, जब वो क्लास 9th में थीं। उस दौरान उन्होंने एक टीवी कमर्शियल के लिए विज्ञापन किया था। हालांकि, उन्हें लाइमलाइट लोकप्रिय कोल्ड ड्रिंक विज्ञापन से मिली, जिसमें उनके साथ आमिर खान भी थे।
/sootr/media/post_attachments/a2f4d5508646d0b29b6ad01a5c8f7c3ec29f4ea6929300170d7578501bfa384c.png)
4/5
ऐश्वर्या पढ़ाई में काफी अच्छी थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनको जूलॉजी विषय काफी पसंद था। वहीं, वो मॉडलिंग और बॉलीवुड में आने से पहले मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं। अगर वो एक्ट्रेस न होतीं, तो मेडिकल में ही अपना करियर चुनतीं। जानकारी के मुताबिक उनका लातूर और नासिक के मेडिकल कॉलेज में मेरिट के आधार पर सिलेक्शन भी हो गया था। साथ ही आर्किटेक्टचर में भी उनकी रुची थी।
/sootr/media/post_attachments/e3d696bf7f7393c251723c6b84ec12a94ed45ea8df152a7b07a2e14cf8628235.png)
5/5