Corona: किश्वर मर्चेंट के 4 महीने के बेटे को हुआ कोरोना,पति के लिए लिखा ये पोस्ट

author-image
एडिट
New Update
Corona: किश्वर मर्चेंट के 4 महीने के बेटे को हुआ कोरोना,पति के लिए लिखा ये पोस्ट

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट और सुयश राय मुश्किल के दौर से गुजर रहे हैं। कपल के चार महीने के बेटे निरवैर राय को कोरोना हो गया है। हाल ही में किश्वर ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। किश्वर ने पोस्ट शेयर कर अपना दर्द बयां किया है। 



किश्वर ने लिखा इमोशनल पोस्ट: किश्वर ने पोस्ट में पति सुयश के लिए एक एप्रीसिएशन पोस्ट लिखकर उन्हें धन्यवाद भी दिया। क‍श्विर ने लिखा, "मुझे इस शख्स को जानते हुए आज 11 साल हो गए हैं और वो बहुत बदल गया है..मैंने उसे मैच्योर होते देखा, ज्यादा समझदार, जिम्मेदार और प्यार करने वाला। पांच दिन पहले निरवैर की नैनी को कोरोना हो गया था और उसके बाद जो हुआ वो बहुत भयानक था। हमारी हाउस हेल्पर संगीता को भी कोरोना हो गया और वो क्वारंटाइन में है। उसके बाद सिड, सुयश के पार्टनर जो हमारे साथ रह रहे हैं, उन्हें भी संक्रमण हो गया...और फिर और बड़ी मुसीबत आई जब निरवैर को भी वायरस ने चपेट में ले लिया। इसल‍िए हम दोनों के पास खाना बनाने, सफाई करने या फिर निरवैर की मदद करने के लिए कोई नहीं था। वो काफी दर्द में था। सुयश बेस्ट पार्टनर हैं, जो शायद किसी को मिले मैं उसे धन्यवाद देती हूं। हमने इन बुरे दिनों को आराम से काटा। उसने मेरी हर चीज में मदद की। निरवैर राय मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।"




View this post on Instagram

A post shared by Kishwer M Rai (@kishwersmerchantt)



बिग बॉस में हुआ था प्यार: बता दें कि किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने साल 2015 में बिग बॉस 9 में हिस्सा लिया था। शो के दौरान ही दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और बाहर आकर दोनों ने 2016 में शादी कर ली। 27 अगस्त 2021 को ही किश्वर और सुयश पैरेंट्स बने हैं।


corona positive कोरोना संक्रमण Corona corona infection नए केस New Cases तीसरी लहर Omicron Third Wave सेलेब कोरोना सुयश रॉय किश्वर मर्चेंट bollywood covid celeb corona suyash roy Kishwer Merchant ओमिक्रॉन Corona in maharashtra नया वैरिएंट Delhi corona बॉलीवुड कोरोना Son कोरोना new Variant