MUMBAI: सास के बर्थडे पर बहू आलिया ने शेयर की अनसीन फोटो, कहा- लव यू होने वाली दादी मां

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
MUMBAI:  सास के बर्थडे पर बहू आलिया ने शेयर की अनसीन फोटो, कहा- लव यू होने वाली दादी मां

MUMBAI. नीतू कपूर आज यानी 8 जुलाई को अपना 64वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। बर्थडे के मौके पर बहू आलिया ने उन्हें सोशल मीडया पर विश भी किया। आलिया ने होने वाली दादी (नीतू) को विश किया है। जानिए इस खास मौके पर एक्ट्रेस के जीवन से जुड़ीं खास बातें.. 



सोशल मीडिया पर किया सास को विश



आलिया भट्ट ने सास नीतू कपूर को सोशल मीडिया के जरिए विश किया। आलिया ने इंस्टा स्टोरी पोस्ट करते हुए अपनी हल्दी की एक फोटो शेयर की। इसी के साथ आलिया ने अपनी सासू मां को स्वीट सा बर्थडे मैसेज भी लिखा। फोटो शेयर कर आलिया ने होने वाली दादी मां (नीतू) को बर्थडे की विशेज देते हुए लिखा- सबसे खूबसूरत शख्स को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। मेरी सासू मां, दोस्त और जल्दी ही बनने वाली दादी मां भी.. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। वहीं इस फोटो को नीतू ने अपनी प्रोफाइल पर शेयर करते हुए लिखा, 'लव यू सो मच...।



डेटिंग-रोमांस तक ठीक शादी नहीं करने की शर्त



बॉलीवुड के जॉली नेचर्ड ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने नीतू से शादी नहीं करने की शर्त रखी थी। ऋषि कपूर (चिंटू) ने नीतू के सामने शर्त रखी थी कि वो नीतू को सिर्फ डेट करेंगे पर शादी नहीं करेंगे। ऐसी शर्त सुनने के बाद कोई भी लड़की अपने कदम पीछे कर लेगी, पर नीतू और ऋषि कपूर ने एक दूसरे को डेट किया। 5 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने 1979 में शादी कर ली। 



ऋषि-नीतू की हिट जोड़ी



नीतू कपूर ने बॉलीवुड में 8 साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद 1972 में आई फिल्म रिक्शावाला से उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की। बतौर एक्ट्रेस नीतू को फिल्म यादों की बारात से असली पहचान मिली थी। अपने करियर में नीतू ने ऋषि कपूर के साथ 11 फिल्मे दीं। दोनों की जोड़ी हिट भी रही। 



शादी के 3 साल बाद तक नीतू ने सिर्फ ऋषि कपूर के साथ ही काम किया था। जिन फिल्मों को काफी पसंद किया गया था। 'अमर अकबर एंथनी', 'दूसरा आदमी', 'कभी कभी', 'झूठा कहीं का', 'दुनिया मेरी जेब में', जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके बाद दोनों को सालों बाद एक साथ परदे पर देखा गया था। दोनों की जोड़ी फिल्म 'लव आज कल', 'दो दूनी चार', 'जब तक है जान' और 'बेशरम' में दोबारा नजर आई। 



नीतू का कमबैक



नीतू कपूर 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'बेशरम' के बाद बड़े परदे पर नजर नहीं आईं। इस फिल्म में वे एक मां का किरदार निभाती दिखीं। इसके बाद नीतू ने फिल्मों से छुट्टी ले ली थी। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) की फिल्म 'जुगजुग जियो' (Jug Jug Jeeyo) से कमबैक किया। साथ ही नीतू डांस रिएलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर' (Dance Deewane Junior) भी जज कर रही हैं।


Ranbir Kapoor जन्मदिन एक्रट्रेस ऋषि कपूर Rishi Kapoor नीतू कपूर एक्टर बॉलीवुड Actress Neetu Kapoor actor आलिया भट्ट Bollywood birthday Film रणबीर कपूर Alia bhatt फिल्म