प्रियंका और निक जोनस के बाद अब जल्द ही आदित्य नायारण और श्वेता अपने पहले बेबी का धूमधाम तरीके से स्वागत करने वाले हैं। आदित्य नारायण के घर बहुत जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं। सिंगर की लेडी लव श्वेता प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को यह गुड न्यूज दी है।
बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं श्वेता: आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम पर मैटरनिटी शूट की तस्वीर साझा की है जिसमें उनकी पत्नी ने क्राप टॉप पहने बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा, श्वेता और मैं आप सभी के आशीर्वाद से बहुत जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। बेबी ऑन द वे। फोटो में दोनों बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Aditya Narayan Jha (@adityanarayanofficial)
2020 में की थी शादी: आदित्य और श्वेता ने फिल्म शापित (2010) में एक साथ काम किया था। यहां से दोनों करीब आए। आदित्य और श्वेता ने करीब 10 साल एक दूसरे को डेट किया जिसके बाद 1 दिसंबर 2020 को शादी के बंधन में बंध गए। शादी से पहले श्वेता फिल्मों में काम करती थीं। राघवेंद्र, तंदूरी लव और शापित जैसी फिल्में में श्वेता नारायण नजर आ चुकी हैं। जबकि आदित्य नारायण रियलिटी सिंगिंग शोज के पसंदीदा होस्ट रह चुके हैं।