आदित्य पंचोली पर प्रोड्यूसर से मारपीट का आरोप, बेटे को कास्ट करने बनाया था दबाव

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
आदित्य पंचोली पर प्रोड्यूसर से मारपीट का आरोप, बेटे को कास्ट करने बनाया था दबाव

आदित्य पंचोली एक बार फिर विवादों में हैं। मुंबई के जुहू पुलिस थाने में उनके खिलाफ मारपीट और धमकी देने की शिकायत दर्ज हुई है। आदित्य के खिलाफ बॉलीवुड के प्रोड्यूसर सैम फर्नांडीस ने यह कंप्लेंट दर्ज करवाई है। हालांकि, इसी मामले में सैम के खिलाफ आदित्य पंचोली ने भी क्रॉस कंप्लेंट दर्ज करवाई है। मुंबई पुलिस जल्द अभिनेता और निर्माता को बुलाकर पूछताछ कर सकती है।



फिल्म में बेटे को कास्ट करने के लिए मारपीट?: फिल्म निर्माता सैम फर्नांडीस ने मुंबई के एक होटल में कथित तौर पर उन्हें गाली देने, धमकाने और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में ये आरोप लगाया है कि आदित्य पंचोली उनपर अपने बेटे सूरज पंचोली को सैम फर्नांडिस कि फिल्म 'हवा सिंह' में जबरन कास्ट करना चाहते हैं। लेकिन सैम दूसरे एक्टर्स को भी ध्यान में रख कर काम कर रहे थे। बस इसी बात से आदित्य पंचोली नाराज हो गए और उन्होंने सैफ फर्नांडेस के साथ मारपीट की



लॉकडाउन के कारण टली थी फिल्म: फिल्म हवा सिंह की घोषणा साल 2019 में की गई थी जिसमें सूरज मुख्य भूमिका में नजर आने वाले थे। यह फिल्म एक भारतीय हैवीवेट बॉक्सर पर बायोपिक बनने वाली थी। कोविड लॉकडाउन के कारण 12 दिनों के बाद ही फिल्म की शूटिंग रद्द कर दी गई थी। बाद में निवेशक फिल्म में पैसे लगाने से पीछे हट गए।


शिकायत complaint दुर्व्यवहार आदित्य पंचोली फिल्म निर्माता सैम फर्नांडिस मारपीट Abuse Sam Fernandes Aditya Pancholi assault film producer