अदनान का जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, फैंस बोले-लोग दिन-ब-दिन बूढ़े हो रहे हैं,लेकिन आप यंग होते जा रहे 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update

अदनान का जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, फैंस बोले-लोग दिन-ब-दिन बूढ़े हो रहे हैं,लेकिन आप यंग होते जा रहे 

Mumbai. फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर अदनान सामी (Singer Adnan Sami) अपने गानों की वजह से दुनिया भर में जाने जाते हैं। उन्होंने कई हिट गाने दिए हैं। अदनान के गाए हुए गाने फैंस के दिलों और जान में समाए हुए है। सिंगर अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। इन दिनों सिंगर अपनी फैमीली संग मालदीव में एन्जॉय कर रहे है। हाल ही में अदनान ने कुछ फोटो अपलोड की हैं। फोटो में उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन काफी तारीफ-ए-लाइक है। उन्होंने 11 महीने में अपना 165 किलो वजन (Singer Adnan Sami weight loss) कम किया है। सिंगर की फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। 



ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान फैंस



अदनान की लेटेस्ट फोटो देख उनके फैंस काफी शॉक है। वे उनकी फोटो देख उन्हें पहचान नहीं पा रहे है। कुछ समय पहले अदनान 230 किलो के थे। लेकिन अब उन्होंने अपना वजन कम कर लिया है। फैंस ये देख काफी खुश है और उनकी प्रशंसा कर रहे है।  हालांकि अदनाम कई साल से अपने वजन को कम कर रहे हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें कहा था कि अगर वे अपना वेट कम नहीं करते है तो वे 6 महीने ही जिंदा रह पाएंगे। इसके बाद उन्होंने अपनी बॉडी पर काम करना शुरू कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक सिंगर ने 11 महीने में  165 किलो वजन कम कर दिया था। 




View this post on Instagram

A post shared by Adnan Sami (@adnansamiworld)



इन दिनों मालदीव में हैं सिंगर



जानकारी के मुताबिक इन दिनों अदनान अपनी फैमिली के साथ मालदीव वेकेशन(Singer Adnan Sami Maldives Vacation)पर गए है। उन्होंने अपने साथ अपनी पत्नी रोया सामी खान और बेटी मदीना के साथ भी फोटो शेयर की है। 



फैंस के रिएक्शन



अदनान के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वे उन्हें तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा- 

वाप भाईसाहब, छा गए। दूसरे यूजर ने लिखा-आपकी उम्र वापस लौट रही है। तीसरे यूजन ने लिखा-बाप रे तुम कौन हो। चौथे यूजर ने लिखा- लोग दिन-ब-दिन बूढ़े हो रहे हैं,लेकिन आप यंग होते जा रहे हैं।वहीं अन्य यूजर्स ने लिखा- जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन।




View this post on Instagram

A post shared by Adnan Sami (@adnansamiworld)



ये गाने गा चुके हैं सिंगर 



अदनान कई सुपरहिट गाने(Singer Adnan Sami Super hit songs) गा चुके है। इसमें भीगी भीगी रातों में(भीगी भीगी रातों में),मेरी याद रखना, तेरा चेहरा, भर दो झोली मेरी(Bhar Do Jholi Meri),शायद यही तो प्यार हैसुन जरा, तेरे बिना जिया जाए ना समेत कई अन्य गाने गाए है।  वे सिंगर के अलावा एक म्यूजिशियन(musician), म्यूजिक कंपोजर(music composer) और पियानिस्ट(pianist) भी हैं। उन्हें देश के सर्वोच्च पद्मश्री अवॉर्ड(Padma Shri Award) से भी सम्मानित भी किया जा चुका है।




 


मालदीव वेकेशन Singer Adnan Sami Maldives Vacation भर दो झोली मेरी Padma Shri award पद्मश्री अवॉर्ड अदनान सामी Bollywood Bhar Do Jholi Meri Mumbai music composer Singer Adnan Sami Super hit songs Singer Adnan Sami weight loss Singer Adnan Sami