MUMBAI.सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना फ्री हो गए हैं। इस बात की जानकारी बिग-बी ने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है। ये गुड न्यूज सुनकर बिग बी के फैंस खुशी से झूम उठे हैं। बिग बी ने 1 अगस्त (गुरुवार) को अपना कोविड का टेस्ट कराया था। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
24 अगस्त को हुए थे कोरोना पॉजिटिव
अमिताभ केबीसी 14 की शूटिंग करते हुए 24 अगस्त को संक्रमित हुए थे। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बिग बी को अपना ये शूट रोकना पड़ा था। हालांकि अब अमिताभ कोरोना नेगेटिव हो गए है और उन्होंने काम पर वापसी कर ली है। बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कोरोना फ्री होने की जानकारी फैंस को दी है। बिग बी ने लिखा- आपकी दुआओं का असर है कि कल रात मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आज से 9 दिनों का आइसोलेशन खत्म हो गया है। लेकिन 7 दिन आइसोलेट होना जरूरी है। इसके लिए सभी का आभार। सभी को हमेशा की तरह प्यार। मैं आप सभी को हाथ जोड़कर धन्यवाद देता हूं।
KBC होस्ट कर रहे बिग बी
बिग बी कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। केबीसी की शूटिंग करने के दौरान ही बिग बी को कोरोना हुआ है। इससे पहले बिग बी जुलाई 2020 में कोरोना की चपेट में आए थे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दो हफ्तों तक मुंबई के नानावटी अस्पताल में भी भर्ती रहना पड़ा था। उस समय अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।
बिग बी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
अगर बात की जाए अमिताभ के बर्कफ्रंट ही तो इन दिनों बिग बी केबीसी होस्ट कर रहे हैं। एक्टर जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। 'ब्रह्मास्त्र'9 सितंबर 2022 को हिंदी(hindi),तमिल (tamil), तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरो में रिलीज होगी।
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)