कास्टिंग के बाद अब टाइटल में भी होगा बदलाव, सलमान खान कर रहे विचार

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
कास्टिंग के बाद अब टाइटल में भी होगा बदलाव, सलमान खान कर रहे विचार

Mumbai. सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली(Kabhi Eid Kabhi Diwali ) लगातार सुर्खियो में बनी हुई हैं। इस फिल्म में कभी कास्टिंग(casting) में बदलाव किया जा रहा है तो कभी टाइटल में। खबरें है कि अब कभी ईद कभी दीवाली के टाइटल(title) में बदलाव किया जाएगा। बता दें इससे पहले फिल्म की कास्टिंग बदली गई है। 





सलमान बदलना चाहते है फिल्म के टाइटल का नाम





मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सलमान खान(salman khan) फिल्म कभी ईद कभी दीवाली के टाइटल में कुछ बदलाव पर विचार कर रहे हैं। वे मूवी का पुराना टाइटल ही रखना चाहते है। फिल्म के टाइटल का पुराना नाम भाईजान था। सूत्रों के मुताबिक पिछले साल से इस फिल्म का नाम भाईजान लिखा जा रहा था। लेकिन कुछ महीनों से फिल्म के टाइटल में बदलाव कर उसका नाम कभी ईद कभी दीवाली रख दिया गया। ये टाइटल कंफर्म कर दिया गया। हालांकि अब एक बार फिर खबरें है कि फिल्म के टाइटल में बदलाव किया जाएगा। हालांकि अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो समय रहते पता चल ही जाएगी। 





film





कास्टिंग में हुआ था बदलाव 





फरहाद सामजी की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में सलमान ने अरशद वारसी (Arshad Warsi) और श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) की जगह अपने जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) को कास्ट करवाया था। इसके बाद इन दोनों को रिप्लेस कर जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम को कास्ट किया गया है। फिल्म में साउथ एक्टर जगपति बाबू(Jagapathi Babu) को लिया गया है। 





कब होगी सलमान की फिल्म रिलीज





फिल्म कभी ईद कभी दीवाली सिनेमाघरो में 30 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग मई से शुरू होगी। कभी ईद कभी दिवाली में सलमान खान और पूजा हेगड़े के साथ कई अन्य सितारे नजर आएंगे। 





shenaz





इनके अपोजिट नजर आएंगी शहनाज





इस फिल्म से शहनाज गिल(shehnaaz gill) अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। फिल्म कभी ईद कभी दीवाली में शहनाज एक्ट्रेस आयुष शर्मा (Ayush Sharma, सलमान के जीजा) के अपोजिट नजर आएंगी। 



आयुष शर्मा श्रेयस तलपड़े कभी ईद कभी दीवाली सलमान खान Aayush Sharma Mumbai Bollywood Shreyas Talpade Salman Khan casting Kabhi Eid Kabhi Diwali अरशद वारसी Arshad Warsi