राजू श्रीवास्तव की बेटी के बोल-पापा आंखें खोलो,कब तक यहां लेटे रहोगे, ये सुन कॉमेडियन की आंखों में हुई हरकत, डॉक्टर ने नाकारा 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
राजू श्रीवास्तव की बेटी के बोल-पापा आंखें खोलो,कब तक यहां लेटे रहोगे, ये सुन कॉमेडियन की आंखों में हुई हरकत, डॉक्टर ने नाकारा 

DELHI.राजू श्रीवास्तव की हेल्थ में हो रहे उतार-चढ़ाव के बाद अब राजू की हालत स्थिर है। अब एम्स के डॉक्टर्स ने राजू की पत्नी और बच्चों को भी उनसे मिलने की परमिशन दे दी है। डॉक्टर्स से परमीशन मिलने के बाद राजू की बेटी अंतरा,आईसीयू में उनसे मिलने पहुंची। उन्होंने पिता को देखते हुए कहा,पापा आंखें खोलो,कब तक यहां लेटे रहोगे। बेटी के यह बात सुन,राजू ने आंखों में हरकत हुई है। हालांकि,डॉक्टर्स ने इस बात को मानने से साफ इनकार कर दिया है। 



नहीं हटेगा अभी वेंटीलेटर 



जानकारी के मुताबिक राजू के सभी ऑर्गन,बीपी,हार्ट रेट और पल्स रेट नार्मल हैं। लेकिन डॉक्टर्स ने अभी वेंटीलेटर न हटाने का फैसला लिया है। 

राजू के अस्पताल में भर्ती हुई  27 दिन हो गए है। लेकिन उन्हें होश नहीं आया है। उनकी रिकवरी भी बहुत स्लो है। लगातार उनकी हेल्थ में उतार-चढ़ाव हो रहा है।  हालांकि, राजू को अब बुखार नहीं है इसलिए उनकी फैमिली को उनसे मिलने की परमिशन दे दी है।



एम्स अस्पताल में डॉक्टर कर रहे राजू का इलाज



10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से राजू को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। दरअसल राजू होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे। ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए उन्हें चेस्ट में पेन शुरू हुआ और वे नीचे गिर गए। इसके बाद राजू को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। राजू के पीआरओ अजीत सक्सेना ने बताया कि कॉमेडियन पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने दिल्ली आए थे। सुबह जिम करने गए थे,तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया।




राजू श्रीवास्तव राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने की मुलाकात राजू श्रीवास्तव हेल्थ अपडेट Raju Srivastava daughter Antara met Raju Srivastava Health Updates Raju Srivastava