MUMBAI: पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1 से ऐश्वर्या का फर्स्ट लुक आउट, खूबसूरत आंखों पर फि‍दा फैंस, आज होगा टीजर रिलीज

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI: पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1 से ऐश्वर्या का फर्स्ट लुक आउट, खूबसूरत आंखों पर फि‍दा फैंस, आज होगा टीजर रिलीज

Mumbai. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) काफी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। ऐश्वर्या फिल्म में Pazhuvoor की रानी नंदिनी के किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम मे किया है। खबरें है कि इस फिल्म का टीजर(Ponniyin Selvan Part 1 Teaser) आज यानी 8 जुलाई को शाम में रिलीज होगा। हालांकि इस फिल्म में ऐश्वर्या का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इस लुक में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही है। ऐश्वर्या का लुक सामने आने के बाद फैंस बेसब्री से टीजर का इंतजार कर रहे है। हालांकि आज उनका ये इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1' एपिक पीरियड ड्रामा फिल्म है। 




View this post on Instagram

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)



 

वर्ल्डवाइड रिलीज होगी फिल्म 



इस फिल्म के टीजर को ऐश्वर्या रया बच्चन के रियल लाइफ ससुर और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) डिजिटली रिलीज करेंगे। पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1  को लायका प्रोडक्शन्स(Lyca Productions) ने मद्रास टॉकिज के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। जबकि म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है।  




View this post on Instagram

A post shared by Lyca Productions (@lyca_productions)



लुक को देखकर इंप्रेस हुए फैंस



ऐश्वर्या फिल्म में Pazhuvoor की  रानी नंदिनी के किरदार में दिखाई देंगी। वे लाल रंग की साड़ी और लंबे बालों को खुला रखे नजर आ रही है। उनका ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। 



इन भाषाओं में होगी रिलीज



'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1'हिंदी के साथ तमिल,तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। फिल्म में  ऐश्वर्या के अलावा विक्रम बाबू(Vikram Babu),जयम रवि,प्रकाश राज,तृषा, शरद कुमार(Sharad Kumar), शोभिता धूलिपाला नजर आएंगे।   




View this post on Instagram

A post shared by Lyca Productions (@lyca_productions)



इसपर है फिल्म बेस्ड



ये फिल्म कल्कि कृष्णामूर्ती की 1955 में आई नोवेल पोन्नियिन सेलवन पर आधारित है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है ये तो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। 


Ponniyin Selvan Part 1 Teaser Ponniyin Selvan Part 1 Sharad Kumar Vikram Babu ऐश्वर्या राय बच्चन शरद कुमार Mumbai विक्रम बाबू लायका प्रोडक्शन्स टीजर अमिताभ बच्चन aishwarya rai bachchan फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1' amitabh bachchan Lyca Productions