रिश्ता टूटा: रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या- पति धनुष होंगे अलग,18 साल बाद राहें जुदा

author-image
एडिट
New Update
रिश्ता टूटा: रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या- पति धनुष होंगे अलग,18 साल बाद राहें जुदा

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और अभिनेता धनुष हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो रहे हैं। कपल ने अलग होने का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी धनुष और ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर दी है। दोनों ने एक-एक नोट शेयर किया है, जिसमें लगभग एक जैसी बातें ही लिखी हैं।



18 साल बाद जुदा हुईं राहें: धनुष ने तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा - हमने 18 साल तक दोस्ती, कपल, पैरेंट्स और एक दूसरे के शुभ चिंतक बन कर ग्रोथ, समझदारी और साझेदारी का लंबा सफर तय किया। आज हम जिस जगह खड़े हैं, वहां से हम दोनों की राहें जुदा हो रही हैं। मैंने और ऐश्वर्या ने एक कपल के तौर पर अलग होने का फैसला किया है। हम खुद को बेहतर समझने के लिए वक्त देना चाहते हैं। हमारे फैसले का सम्मान करें और हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें।


— Dhanush (@dhanushkraja) January 17, 2022



वहीं ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर इसी तरह का एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- कैप्शन की कोई जरूरत नहीं है...सिर्फ आपकी समझ और आपके प्यार की जरूरत!



2004 में हुई थी शादी: धनुष ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत से 18 नवंबर 2004 में धूमधाम से शादी रचाई थी। जब धनुष की शादी हुई, तब वह महज 23 साल के थे। दोनों की पहली मुलाकात साल 2003 में एक फिल्म के सेट पर हुई थी। धनुष और ऐश्वर्या के दो बच्चे हैं जिनका नाम यत्र और लिंगा है।

 


Aishwarya Rajinikanth शादी धनुष साउथ सेलेब South celeb ऐश्वर्या रजनीकांत तलाक 18 Years Relationship divorce Dhanush Rajnikanth daughter