साड़ी संग भारी भरकम गहनों में नजर आईं ऐश्वर्या, स्क्रीन शेयर कर रहे आर्टिस्ट ने ली सेल्फी 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
साड़ी संग भारी भरकम गहनों में नजर आईं ऐश्वर्या, स्क्रीन शेयर कर रहे आर्टिस्ट ने ली सेल्फी 

MUMBAI. ऐश्वर्या राय इन दिनों मणि रत्नम की बिग बजट मूवी पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) को लेकर सुर्खियों में हैं। साउथ की मेगा बजट और मल्टी स्टारर फिल्म पोन्नियिन सेलवन में ऐश्वर्या नजर आने वाली है। इस फिल्म से एक्ट्रेस के कुछ लुक सोशल मीडिया पर सामने आए है, जो जमकर वायरल हो रहे है। इन वायरल फोटो में ऐश्वर्या ट्रेडिशन लुक में नजर आ रही है। उनका ये लुक न केवल फैंस को पसंद आ रहा है, लेकिन उनके साथ स्क्रीन शेयर करने वाले छोटे से बड़े हर आर्टिस्ट का दिल लुभा रहा है। 




View this post on Instagram

A post shared by Filmfare (@filmfare)



साउथ इंडस्ट्री के आर्टिस्ट ने ली सेल्फी



ऐश्वर्या साउथ इंडस्ट्री के कलाकारों के साथ दिखाई दे रही हैं। दोनों कलाकारों ने एक्ट्रेस से सेल्फी लेने की बात कही। एक्ट्रेस ने दोनों के साथ फोटो क्लिक की। इसके बाद एक के बाद एक कलाकार उनके साथ फोटो खिजवाने के लिए आ गया। ऐश्वर्या साड़ी के साथ गहनों से लदी नजर आ रही है। उनको देखकर उनके को-स्टार्स खुद को सेल्फी लेने से नहीं रोक पाए। इस लुक में एक्ट्रेस किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही है। 




View this post on Instagram

A post shared by Filmfare (@filmfare)



फिल्म में ये कलाकार



फिल्म की कहानी चोल साम्राज्य से जुड़ी है। चोल साम्राज्य में चलने वाले संघर्ष को फिल्म में दिखाया जाएगा। कहा तो ये भी जा रहा है कि ये भारत में पीरियड फिल्म्स में से सबसे महान होगी। 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1'सिनेमाघरों में 30 सितंबर 2022 को  रिलीज  होगी। फिल्म, हिंदी के साथ तमिल,तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। फिल्म में  ऐश्वर्या राय के अलावा विक्रम बाबू(Vikram Babu),जयम रवि,प्रकाश राज,तृषा, शरद कुमार(Sharad Kumar), शोभिता धूलिपाला नजर आएंगे।   




View this post on Instagram

A post shared by Filmfare (@filmfare)




 


ऐश्वर्या राय का ट्रेडिशन लुक co-stars took selfie Aishwarya Rai traditional look ऐश्वर्या राय aishwarya rai को-स्टार्स ने ली सेल्फी