अजय देवगन की Runway 34 रिलीज, खिलाड़ी अक्षय ने ट्वीट कर किया रिएक्ट

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
अजय देवगन की Runway 34 रिलीज, खिलाड़ी अक्षय ने ट्वीट कर किया रिएक्ट

Mumbai. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म रनवे 34 (Runway 34) बॉक्स ऑफिस पर आज यानी 29 अप्रैल को रिलीज हो गई है।  रनवे 34 में अजय, रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) मुख्य भूमिकाओं में हैं। फैंस को अजय की फिल्म रनवे 34 का काफी लंबे समय से इंतजार था। फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक मूवी की तारीफ कर रहे हैं। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार(Akshay Kumar) ने भी फिल्म रनवे 34 देख ली है। उन्होंने फिल्म को लेकर रिव्यू (review) भी दिया। 



अक्षय का दिल खुश



मूवी देखने के बाद अक्षय ट्वीट किया- रनवे 34 देखी, भाई अजय देवगन मजा आ गया कसम से, क्या थ्रिलर है, क्या शानदार ग्राफिक्स हैं, जबरदस्त एक्टिंग और डायरेक्शन। अमिताभ बच्चन सर हमेशा की तरह सरल नजर आए और रकुलप्रीत सिंह की एक्टिंग की भी अच्छी रही। मैं रनवे 34 की पूरी टीम को गुडलक विश करता हूं और फिल्म को उसका हक मिले।  हालांकि इस फिल्म में अक्षय के साथ मिलन लुथरिया (Milan Lutharia), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) समेत कई अन्य सेलेब्स भी रिएक्ट कर रहे है। 




— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 28, 2022



किसने किया फिल्म का डिरेक्शन?



अजय ने इस फिल्म को खुद डिरेक्ट करने के साथ प्रोड्यूस भी किया है। रनवे 34 की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। 5 साल बाद अजय ने डायरेक्शन की कुर्सी संभाली है। इससे पहले अजय ने 2016 में फिल्म शिवाय को डिरेक्ट किया था। 



रनवे 34



ये सितारे आएंगे नजर? 



फिल्म रनवे 34 में अजय देवगन, अम‍िताभ बच्चन, रकुलप्रीत, अंग‍िरा धर (Angira Dhar), बमन ईरानी (Boman Irani) समेत कई सितारे शामिल हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अजय की फिल्म रनवे 34 बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल करती है।


रकुल प्रीत सिंह Ajay Devgn अक्षय कुमार अमिताभ बच्चन बॉलीवुड मिलन लुथारिया Milan Lutharia अजय देवगन Bollywood Runway 34 Akshay Kumar रनवे 34 Rakul Preet Singh amitabh bachchan