अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' के ट्रेलर की रिलीज डेट आई सामने, आमिर खान की मूवी 'लाल सिंह चड्ढा'को देगी टक्कर

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' के ट्रेलर की रिलीज डेट आई सामने, आमिर खान की मूवी 'लाल सिंह चड्ढा'को देगी टक्कर

Mumbai.बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म 'रक्षा बंधन'(Akshay Kumar film Raksha Bandhan) के ट्रेलर (Raksha Bandhan trailer) की रिलीज डेट सामने आ गई है। खबरें है कि फिल्म का ट्रेलर 21 जून को रिलीज होगा। ये खबर सुनकर फैंस बेसब्री से मूवी के ट्रेलर का इंतजार कर रहे है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी।  इसी दिन आमिर खान(Aamir Khan) की लाल सिंह चड्ढा'(Lal Singh Chaddha) भी रिलीज होगी। 




View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)



सोशल मीडिया पर दी जानकारी



अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है। ये पोस्टर उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में शेयर किया है।  कैप्शन में लिखा-बहनें जान हैं,भाई और बहन प्यार के अटूट बंधन में बंधे होते हैं। उनकी दुनिया की झलक पर हमारा एक प्रयास पेश है। रक्षा बंधन का ट्रेलर 21 जून 2022 को रिलीज होगा। 



इस फिल्म को देगी टक्कर 



रक्षा बंधन' सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी। इसी दिन आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'भी रिलीज होगी। सूत्रों के मुताबिक ये फिल्म पहले अप्रैल में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। अब ये  देखना खास होगा कि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस(box office) पर क्या धमाल मचाती है। दर्शक किस फिल्म को ज्यादा प्यार देते है। 




View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)



ये आएंगे नजर



'रक्षाबंधन', आनंद एल राय के निर्देशन में बनी है। फिल्म में अक्षय  और भूमि पेडनेकर नजर आएंगे। इससे पहले वे  फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा'में साथ नजर आए थे। इस फिल्म में फैंस ने दोनों की  जोड़ी को बहुत पसंद किया था। 




 


अक्षय कुमार बॉलीवुड रक्षा बंधन Mumbai Bollywood ट्रेल Akshay Kumar लाल सिंह चड्ढा Raksha Bandhan trailer Akshay Kumar film Raksha Bandhan रिलीज डेट