अक्षय कुमार का छलका दर्द, हंसते-हंसते कहा- लहर बनकर आई, मेरी पिक्चर को पीट दिया

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
अक्षय कुमार का छलका दर्द, हंसते-हंसते कहा- लहर बनकर आई, मेरी पिक्चर को पीट दिया

भोपाल. एक्टर अक्षय कुमार 25 मार्च को भोपाल में चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए। यहां अक्षय कुमार का दर्द छलका है। उन्होंने कहा कि द कश्मीर फाइल्स एक लहर बनकर आई। वो अलग बात है कि मेरी पिक्चर (बच्चन पांडे) को भी पीट दिया। अक्षय कुमार की ये फिल्म 18 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म ने 7 दिन में करीब 50 करोड़ का कलेक्शन किया है। जबकि 11 मार्च को रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इसी वजह से अक्षय कुमार ने हंसते-हंसते कहा कि मेरी फिल्म को भी पीट दिया।   



MCU के चित्र भारती में शामिल हुए: अक्षय कुमार और द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भोपाल में चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल (Chitra Bharti Film Festival) में शामिल हुए। इसका आयोजन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैंपस बिसनखेडी में हुआ। इस मौके पर अक्षय कुमार ने कहा कि हम सभी को देश की कहानियां कहनी है। कुछ जानी-पहचानी, कुछ अनसुनी। विवेक जी ने कश्मीर फाइल्स बनाकर हमारे देश के एक बहुत बड़े दर्दनाक सच को सामने रखा है। ये फिल्म एक ऐसी वेब बनकर आई जिसने हम सबको झकझोर कर दिया। वहीं, कार्यक्रम में फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि फिल्मों के माध्यम से हमने डाकुओं, लुटेरों, नक्सलियों और आतंकियों का महिमामंडन करने का काम किया है। यह भारतीयता विरोधी नैरेटिव था। अब समय आ गया है कि फिल्मों के माध्यम से भारत के विमर्श को आगे बढ़ाया जाए।




— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 25, 2022



स्कॉलरशिप की घोषणा की: अग्निहोत्री ने कहा कि चित्र भारती सिनेमा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। राष्ट्रीय विचार को बढ़ाने के इस अभियान को सबको गति देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को लेकर अब तक बहुत फिल्में बनाई गईं, लेकिन किसी ने वास्तविकता को नहीं दिखाया। बल्कि उन फिल्मों में आतंकवादियों को सही ठहराने का ही काम किया गया। फिल्मों के माध्यम से हमने डाकुओं, लुटेरों, नक्सलियों और आतंकियों का महिमामंडन करने का काम किया। यह भारतीयता विरोधी नैरेटिव था। अब समय आ गया है कि फिल्मों के माध्यम से भारत के विमर्श को आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल में आने वाले युवा फ़िल्म निर्माता यह कर सकते हैं। उन्होंने अगले 5 साल तक 51-51 हजार रुपए वार्षिक स्कॉलरशिप देने की घोषणा की। भारतीय साहित्य, सभ्यता, सिनेमा पर काम करने के लिए तीन छात्राओं को यह छात्रवृत्ति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वे नरसंहार पर केंद्रित संग्रहालय बनाएंगे। 



विजेताओं को अपनी ओर से नगद पुरस्कार देंगे अक्षय कुमार: भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष प्रो. बीके कुठियाला ने बताया कि अक्षय कुमार ने कहा है- चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल के पांच श्रेणियों में प्रत्येक विजेताओं को पुरस्कार में एक-एक लाख रुपए अतिरिक्त उनकी ओर से दिया जाएगा। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि हम अपने घर में मुख्य स्थान पर क्रांतिकारियों का चित्र लगाएं। रोज उस चित्र को देखने से हमारा चित्त भी राष्ट्रप्रेम से भर उठेगा। हमारे चित्त की वृत्ति वैसी बनेगी। उन्होंने कहा कि द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म देखकर भूल नहीं जाना, बल्कि सजग सिपाही बनना और अपने आसपास ध्यान रखना कि कोई और फाइल न बन जाए। 


Bhopal Akshay Kumar अक्षय कुमार The Kashmir Files Film festival Vivek Agnihotri विवेक अग्निहोत्री chitra bharti चित्र भारती mcu bhopal bacchan pandey