MUMBAI. अक्षय कुमार आज यानी 9 सितंबर को 55 साल के हो गए है। अक्षय का जन्म 7 सितंबर 1967 को अमृतसर,पंजाब में हुआ था। अक्षय का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है। एक्टर 30 साल के फिल्मी करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके हैं। यहा तक की एक्टर अब भी धड़ाधड़ एक के बाद एक फिल्में कर रहे हैं।
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)
फिल्म ‘सौगंध’ से की अपने करियर की शुरूआत
अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक छोटे से रोल से की थी। महेश भट्ट की फिल्म ‘आज’ में ये रोल मिला था। इस फिल्म में सिर्फ 7 सेकंड के लिए अक्षय दिखे थे। फिल्म सौगंध में उन्हें बतौर लीड एक्टर से उन्होनें अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की थी। ये फिल्म 1991 में सिनेमाघरो में रिलीज हुई थी। इसके बाद एक्टर एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आए। इसमें दिल्लगी,धड़कन,अंदाज,नमस्ते लंदन,हेरा फेरी, मुझसे शादी करोगी,भूल भुलैया,सिंह इज किंग,अजनबी,स्पेशल 26,बेबी,सूर्यवंशी,सम्राट पृथ्वीराज, रक्षाबंधन समेत कई अन्य फिल्में शामिल है।
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)
मां से बहुत प्यार करते थे अक्षय
अक्षय अपनी मां के बेहद करीब थे और उन्हें बहुत प्यार करते थे। बताया जाता है कि जब भी अक्षय की मां का फोन आता था, उस वक्त एक्टर कितने भी व्यस्थ हो वो उनका कॉल तुंरत उठा लेते थे। अपनी मां के निधन ने एक्टर पूरी तरह टूट गए थे।
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)
खिलाड़ी कुमार की नेटवर्थ
जानकारी के मुताबिक अक्षय की नेटवर्थ 2 हजार करोड़ रुपए की है। हर महीने अक्षय करीब 4 करोड़ रुपए कमाते है। फिल्मों के साथ-साथ अक्षय एड से भी काफी कमाई करते हैं। खबरें है कि अक्षय के पास प्राइवेट जेट भी है। इसके अलावा उनके पास रॉल्स रॉयस से लेकर बेंटले तक शामिल हैं।
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)
अक्षय के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
अक्षय जल्द ही फिल्म जॉली एलएलबी 3,गोरखा, राम सेतु, सेल्फी,मिशन सिंड्रेला और कैप्सूल गिल में नजर आने वाले हैं। खबरें है कि अक्षय फिल्म 'द एंड' से डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं।
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)