/sootr/media/post_banners/837e7615c74c61b382f31b984a0111471f2bea13c5d2e094c5a4385396838daf.jpeg)
MUMBAI. बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सबसे पसंदीदा एक्टर हैं। हर साल उनकी कई फिल्में रिलीज होती हैं। ज्यादातर फिल्में उनकी सुपरहिट जाती है। अक्षय अपना हर काम बहुत ही शिद्दत से करते हैं। फिर चाहे बात की जाए उनकी एक्टिंग की या फिर टैक्स पे करने की। अक्षय एक बार फिर फिल्मी इंडस्ट्री के हाईएस्ट टैक्सपेयर (Akshay became highest taxpayer of the film industry)बन गए हैं। एक्टर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (income tax department) ने 2022 में सबसे ज्यादा टैक्स पे करने पर सम्मानित किया है। इसकी कुछ फोटो इंटरनेट पर सामने आई है, जो जमकर वायरल हो रही है। अक्षय लगभग 5 सालों से लगातार टैक्स भरने के मामले में नंबर वन पोजीशन (number one position) पर हैं। फैंस अक्षय को सोशल मीडिया पर जमकर बधाई (fans congragulate) दे रहे है।
Megastar @akshaykumar sir
receives a Samman Patra from Income Tax department Termed highest tax payer again in 2022 #akshaykumar pic.twitter.com/TCH7CZiEx6
— Mukesh akkian963 mkv (@MukeshK61766507) July 24, 2022
फैंस दे रहे बधाईयां
अक्षय के फिल्मी इंडस्ट्री के हाईएस्ट टैक्सपेयर बनने पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं। उनकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो पर फैंस जमकर लाइक-कमेंट कर रहे है।
The highest Income Tax payer from Hindi film industry is #AkshayKumar pic.twitter.com/eDTWs9o6lB
— Lucknow Akkians (@Lucknow_akkians) July 24, 2022
अक्षय का वर्कफ्रंट
बात की जाए अक्षय के वर्कफ्रंट कि तो एक्टर जल्द ही जसवंत सिंह गिल की बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं। 11 अगस्त को अक्षय की फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा अक्षय सेल्फी, बड़े मियां छोटे मियां ,राम सेतु और ओह माई गॉड 2 फिल्मों में नजर आने वाले है।
Income Tax Department has felicitated Superstar @akshaykumar with a Samman Patra and termed him highest tax payer from the Hindi film industry. Haters must see this before calling him canadian. pic.twitter.com/j2mChWbo35
— ؘ (@thelostworId) July 24, 2022