अक्षय कुमार फैंस के लिए एक और सरप्राइज लेकर आ रहे हैं।अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म 'सेल्फी' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। अक्षय ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर फैंस के साथ शेयर किया है।राज मेहता इस फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं।
मलयालम फिल्म की रीमेक होगी सेल्फी: टीजर के कैप्शन में अक्षय ने लिखा है, "पेश है 'सेल्फी' एक ऐसा सफर जो आपको भरपूर मनोरंजन, हंसी और भावनाओं की ओर ले जाएगा। जल्द शुरू होगी शूटिंग।" 'वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई' के बाद यह दूसरी बार होगा, जब अक्षय और इमरान बिग स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे। 'सेल्फी' 2019 में रिलीज हुई मलयालम भाषा की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का रीमेक है। फिल्म का निर्माण करन जौहर के 'धर्मा प्रोडक्शंस' के द्वारा किया जा रहा है।
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 12, 2022
2022 में होगी रिलीज: धर्मा प्रोडक्शंस ने दक्षिण के सुपरस्टार और निर्माता पृथ्वीराज सुकुमारन और मैजिक फ्रेम्स, जो इस कहानी के साथ अपनी पहली बड़ी हिंदी फिल्म की शुरुआत करने.जा रहे हैं। फिल्म सेल्फी 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।