MUMBAI:इसी साल शादी के बंधन में बंधेंगे अली फजल और ऋचा चड्ढा; एक्ट्रेस बोली- कई सालों से डिले हो रही शादी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI:इसी साल शादी के बंधन में बंधेंगे अली फजल और ऋचा चड्ढा; एक्ट्रेस बोली- कई सालों से डिले हो रही शादी

Mumbai. बॉलीवुड एक्टर अली फजल (Ali Fazal)और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha)जल्द ही शादी (Marriage)के बंधन में बंधने वाले है। इस बात की जानकारी फैंस को खुद एक्ट्रेस ने दी है। खबरें है कि दोनों इसी साल शादी करने वाले है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब दोनों ने शादी का सोचा हो। इससे पहले भी ये कपल कई बार शादी की प्लेनिंग कर चुका है। लेकिन बाद में किसी न किसी वजह से उनकी शादी डिले (delay)होती जा रही है।



कोविड की वजह से डिले की शादी



जानकारी के मुताबिक पहले ये कपल  2020 में शादी करने वाला था। लेकिन उस वक्त कोविड की फर्स्ट वेव (first wave of covid)आ गया। इस वजह से शादी कैंसिल करनी पड़ी। इसके बाद उन्होंने 2021 में शादी करने का प्लेन किया। मार्च में फिर कोविड की दूसरी वेव आ गई। फिर शादी डिले की गई। ऋचा ने बताया कि इस साल वे कुछ न कुछ करके शादी कर लेंगे। 



हम शादी करने के लिए मरे जा रहे- अली 



कुछ समय पहले अली फजल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं और ऋचा  शादी करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले कोविड आ गया। फिर कोविड गया तो हम दोनों के अपने प्रोजेक्ट्स अधूरे रह गए थे, जिन्हें पूरा करना भी बहुत जरूरी था। इसलिए हमें शादी करने के लिए  समय नहीं मिला। 



यहां हुई थी अली -ऋचा की पहली मुलाकात



जानकारी के मुताबिक अली और ऋचा की पहली  मुलाकात 2013 में 'फुकरे'(fukery) के सेट पर हुई थी। वहां पर दोनों की अच्छी बातचीक शुरू हुई। फिर दोनों अच्छे दोस्त बने। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। इसके बाद इस कपल ने शादी करने का फैसला लिया। 



दोनों के वर्कफ्रंट



ऋचा और अली  'फुकरे 3' में दिखाई देंगे। ये फिल्म 30 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी। फिल्म को मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया है। अली  'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन में भी नजर आएंगे। इसमें पंकज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, कुलभूषण खरबंदा, विजय वर्मा और इशा तलवार उनके साथ दिखाई देंगे। 



इन फिल्मों में आ चुके हैं अली नजर



अली, फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस,विक्टोरिया एंड अब्दु,वंडरवुमन,डेथ ऑन द नाइल,मिर्जापुर सीरीज पार्ट 1 और मिर्जापुर सीरीज पार्ट 2, खामोशियां,3 इडियट,    जॉय लोबो,ऑलवेज कभी कभी,फुकरे,बात बन गई,सोनाली केबल,बॉबी जासूस,खामोशियां,हैप्पी भाग जाएगी,फुकरे रिटर्ंस,हैप्पी फिर भाग जाएगी समेत कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुके है। लेकिन अली को फिल्म मिर्जापुर से पॉपुलैरिटी मिली थी। 



इन फिल्मों में आ चुकी हैं ऋचा नजर



ओए लक्की! लक्की ओए,बेनी और बबलु,  फेडोरा, गैंग्स ऑफ वासेपुर,फुकरे,शॉर्ट्स,गोलियों की रासलीला रामलीला,    मसान,घूमकेतु,इश्केरिया,जिया और जिया,सेक्शन 375,  शकीला,  मैडम चीफ मिनिस्टर समेत कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुकी है। 




 


मिरजापुर फुकरे delay fukery एक्टर बॉलीवुड अली फजल Marriage ऋचा चड्ढा Bollywood Mumbai Ali Fazal Richa Chadha शादी डिले