शादी के बाद एयरपोर्ट पर भागती हुई नजर आईं आलिया भट्ट, जानें क्यों हुआ ऐसा ?

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
शादी के बाद एयरपोर्ट पर भागती हुई नजर आईं आलिया भट्ट, जानें क्यों हुआ ऐसा ?

Mumbai. हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंधे हैं। फिर शादी के बाद ऐसा क्या हुई कि आलिया भट्ट को एयरपोर्ट पर भागना पड़ा। सोशल मीडिया पर आलिया का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल ये वीडियो करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) के सेट से वायरल हुआ है। इस वीडियो  में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एयरपोर्ट पर भागती हुई नजर आ रही है। आलिया इन दिनों  रणवीर सिंह (Ranveer Singh), धर्मेंद्र (Dharmendra), जया बच्चन (Jaya Bachchan) और शबाना आजमी (Shabana Azmi) के साथ  फिल्म की शूटिंग करने में काफी व्यस्त हैं। 




— Team Alia Bhatt (@TeamOfAliaBhatt) May 1, 2022



इस लुक में आई नजर



सूत्रों के मुताबिक आलिया, इस सीन को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर शूट कर रही थी। लीक हुए वीडियो में आलिया काले रंग की ड्रेस में सूटकेस से भरी एयरपोर्ट ट्रॉली के साथ दिखाई दे रही है। वे ट्रॉली के साथ डिपार्चर गेट की तरफ भाग रही है और एक कैमरामेन उनके आगे-आगे दौड़कर ये सीन शूट कर रहा है। 



Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani



लोगों ने किया सीन का वीडियो शूट



वहीं एयरपोर्ट पर जब ये सीन शूट हो रहा था, उस वक्त वहां मौजूद लोगों ने इस सीन को रिकॉर्ड कर लिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।



फिर दिखेगी ये जोड़ी



सूत्रों के मुताबिक 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में बॉलीवुड की ऑनस्क्रीन सुपरहिट जोड़ी काजोल (kajol) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) नजर आएंगे। दोनों का 7 साल बाद रीयूनियन होगा। ये जोड़ी इस फिल्म में स्पेशल अपियरेंस देंगे। 



काजोल और शाहरुख



यहां करेंगे काजोल-शाहरुख शूट



फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्‌ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लीड रोल में नजर आएंगे। काजोल और शाहरुख जल्द ही मुंबई में शूटिंग शुरू करेंगे।

 


शाहरुख खान Ranveer Singh धर्मेंद्र बॉलीवुड Bollywood काजोल Kajol रॉकी और रानी की प्रेम कहानी मुंबई शबाना आजमी Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Shabana Azmi जया बच्चन आलिया भट्ट करण जौहर Shahrukh Khan Mumbai Alia bhatt jaya bachchan