आलिया की फिल्म पर नस्लवाद को बढ़ावा देने के आरोप, इस सीन पर मचा बवाल

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
आलिया की फिल्म पर नस्लवाद को बढ़ावा देने के आरोप, इस सीन पर मचा बवाल

फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को रिलीज होगी। दर्शकों को फिल्म में आलिया (Alia Bhatt) का ट्रांसफॉर्मेशन काफी पसंद आ रहा है। फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म पर नार्थ ईस्ट के लोगों के प्रति नस्लवाद (Racism) को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं। इसकी वजह है फिल्म में आलिया का एक डायलॉग। सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट की भी मांग उठ रही है।



आलिया का वह डायलॉग जिस पर है विवाद: दरअसल एक सीन में आलिया डेंटिस्ट के पास जातीं हैं। वो उन्हें बार-बार और ज्यादा मुंह खोलने के लिए कहता है। एक-दो बार तो आलिया करती हैं, पर फिर अचानक गुस्से में आ जाती हैं और कहती हैं, पूरा का पूरा चाइना मुंह में घुसाएगा क्या?। फिल्म के इस सीन पर बवाल शुरू हो गया है, क्योंकि डॉक्टर दिखने में नॉर्थ ईस्ट के लग रहे हैं। दरअसल, बॉलीवुड की फिल्मों में नॉर्थ ईस्ट के लोगों के खिलाफ पहले भी नस्लवादी टिप्पणियां करने के आरोप लगते रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में तो टिप्पियों के खिलाफ कानून भी है। 



ट्वीट पर मचा बवाल: सोशल मीडिया पर आलिया के चाइना वाले डायलॉग पर बवाल मचा हुआ है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि 'नस्लवादी डायलॉग से पहले तक गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi controversy) का ट्रेलर वाकई पसंद आया, बॉलीवुड कभी नहीं बदलेगा'। एक अन्य नेटीजन ने ट्वीट किया, 'पूरा चीन मुंह में डालेगा क्या?' बेशक, क्योंकि दंत चिकित्सक उत्तर पूर्वी है इसलिए वह चीनी है ना? जातिवाद और ज़ेनोफ़ोबिया अपने सबसे बुरे रूप में! #गंगूबाई काठियावाड़ी।'



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>



25 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म: गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को पिछले साल ही रिलीज किया जाना था पर कोरोना की दूसरी लहर के चलते इसे टाल दिया गया। फिल्म के ट्रेलर में आलिया का पहला शॉट ही काफी दमदार है, जो दर्शकों को पसंद आ रहा है। बता दें कि आलिया भट्ट जिस किरदार गंगूबाई को फिल्म में निभा रही हैं, वह 1960 के दशक के दौरान मुंबई के रेड-लाइट एरिया कमाठीपुरा की सबसे दबंग महिला में से एक थी। पहली बार डॉन के रोल में आलिया को देखने के लिए फैंस बेकरार हो गए हैं। इस फिल्म से अजय और संजय लीला भंसाली की जोड़ी पूरे 22 साल बाद स्क्रीन पर वापसी करने जा रही है। उन्हें आखिरी बार साथ फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में देखा गया था।




— Mohammed Saud-ur-Rehman Siddiqui ☭ (@gareebkhusrau) February 4, 2022




— Attitudnal Boy (@VivekSrkian33) February 4, 2022


Alia bhatt आलिया भट्ट Bollywood sanjay leela bhansali संजय लीला भंसाली Cinema Gangubai Kathiawadi Gangubai Kathiawadi controversy Gangubai Kathiawadi trailer racism racism of north east people Gangubai Kathiawadi movie scene