प्रेग्नेंट हैं आलिया,अब उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स भी 'गर्भ' में पहुंचे,पढ़ें और जानें आगे क्या होगा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
प्रेग्नेंट हैं आलिया,अब उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स भी 'गर्भ' में पहुंचे,पढ़ें और जानें आगे क्या होगा

Mumbai. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) ने 27 जून सुबह सोशल मीडिया के जरिए फैंस को जानकारी दी की वे जल्द ही पेरेंट्स (Alia- Ranbir parents soon)बनने वाले है। ये गुड न्यूज सुन फैंस खुशी से झूम उठे है और उन्हें मुबारकबाद दे रहे है। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर एक फोटो शेयर की है।  फोटो में वो अल्ट्रासाउंड करवाती नजर आ रही हैं। कैप्शन (caption) में उन्होंने लिखा- मारा बच्चा,जल्द ही आ रहा है। ये गुड न्यूज सुनकर फैंस बेहद खुश है। लेकिन इस बीच सभी के दिमाग में एक सवाल खड़ा हो रहा है कि अगर आलिया प्रेग्नेंट हैं तो ऐसे में अब उनके प्रोजेक्ट्स का क्या होगा, क्योंकि ये बात सभी को पता है कि आलिया के इस साल बैक-टू-बैक कई बड़े प्रोजेक्ट्स आने वाले है। 




View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt ????☀️ (@aliaabhatt)



फ्यूचर शिड्यूल के बारे में ये कहा



आलिया की'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'(Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani), डार्लिंग्स(Darling) और ब्रह्मास्त्र(Brahmāstra) इसी साल रिलीज होगी। खबरें है कि आलिया बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का पूरा शूट कर चुकी हैं। उनके सिर्फ हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन'का शूट बाकी रह गया है। लेकिन इसका शूट भी जल्द ही खत्म हो जाएगा। इसके अलावा अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'डार्लिंग्स की कुछ काम करने है, जिन्हें भी वो जल्दी करेंगी। 



इन दिनों यहां हैं आलिया



सूत्रों के मुताबिक आलिया इन दिनों यूके में 'हार्ट ऑफ स्टोन'(Heart of Stone movie) के लिए शूट कर रही हैं। इस फिल्म में वे गल गडोत और और जेमी डोर्नन के साथ नजर आएंगी।


Ranbir Kapoor ब्रह्मास्त्र पेरेंट्स good news रॉकी और रानी की प्रेम कहानी Alia- Ranbir parents soon Brahmāstra movie Bollywood आलिया भट्ट Darling movie डार्लिंग्स Heart of Stone movie Mumbai Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani movie upcoming projects रणबीर कपूर Alia bhatt