आलिया भट्ट के फैंस ने बायकॉट Brahmastra के बीच सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड किया 'वी लव आलिया भट्ट' 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
आलिया भट्ट के फैंस ने बायकॉट Brahmastra के बीच सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड किया 'वी लव आलिया भट्ट' 

MUMBAI.सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों को बायकॉट करने का ट्रेंड चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड की कई फिल्मों का बहिष्कार हो रहा है। हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar)की फिल्म रक्षाबंधन (Rakshabandhan) और आमिर खान (Aamir Khan)  की लाल सिंह चड्डा (Lal Singh Chaddha)को लेकर लोग बायकॉट करने की मांग कर रहे थे। बायकॉट की मांग के बीच ये फिल्में रिलीज तो हुई लेकिन बायकॉट का दोनों ही फिल्मों पर बुरा असर पड़ा। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। अक्षय और आमिर दर्शकों को थिएटर्स में खींचने में फेल हो गए है। इसके बाद आलिया भट्ट(Alia Bhatt) और रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)को बायकॉट करने की मांग चल रही है। आलिया के जितने हेटर्स है, उतने ही उनके चाहने वाले भी है। सोशल मीडिया पर इन दिनों'वी लव आलिया भट्ट' ट्रेंड कर रहा है। 




— sunil Chauhan (@sunilchauhan220) August 27, 2022



फैंस ने ट्रेंड कराया 'वी लव आलिया भट्ट' 



जहां एक तरफ आलिया के हेटर्स उनकी फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर'वी लव आलिया भट्ट' ट्रेंड करा दिया। हर जगह 'वी लव आलिया भट्ट'चल रहा है। बता दें हाल ही में आलिया अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक कार्यक्रम में गई थी। वहां पर एक्ट्रेस ने कहा था कि अगर लोग मुझे पसंद नहीं करते है,तो वो मुझे न देखें, मेरी फिल्में देखना बंद कर दे। 




— usfa (@surkhrooh_) August 27, 2022




— Deep Jaiswal (@deepjaiswal007) August 27, 2022



इसलिए उठ रही थी फिल्म ब्रह्मास्त्र को बायकॉट करने की मांग



ब्रह्मास्त्र को बायकॉट करने का कारण लोग रणबीर कपूर,अमिताभ बच्चन और करण जौहर को बता रहे हैं। लोगों का आरोप है कि अमिताभ ने अपने शो कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड़ में 'घूंघट'पहनकर आई कंटेस्टेंट से उस बारे में पश्न उठाए थे। इसके अलावा भी लोगों ने रणबीर पर भी कुछ आरोप लगाए है। 



पहली फिल्म जिसमें रणबीर-आलिया साथ में आएंगे नजर



'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। ये फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी। इसमें हिंदी(hindi), तमिल (tamil), तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ शामिल है। फिल्म में रणबीर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), मौनी रॉय(Mouni Roy), डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन(Nagarjuna ) समेत कई अन्य सितारे नजर आएंगे। ये पहली फिल्म है, जिसमें रणबीर और आलिया पहली बार साथ में नजर आएंगे। चिरंजीवी(Chiranjeevi) भी 'ब्रह्मास्त्र' का अहम हिस्सा बनने जा रहे हैं। फिल्म के तेलुगू वर्जन में चिरंजीवी की आवाज होगी। 




बॉलीवुड न्यूज trend of boycotting Bollywood films on social media Fans demand to boycott Alia Bhatt -Ranbir Kapoor film Brahmastra We love Alia Bhatt trend on social media Ranbir-Alia will be seen together for the first time in film Brahmastra सोशल मीडिया पर उठा बॉलीवुड फिल्मों को बायकॉट करने का ट्रेंड आलिया भट्ट- रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र को बायकॉट करने की मांग वी लव आलिया भट्ट'सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड रणबीर-आलिया फिल्म ब्रह्मास्त्र में पहली बार साथ आएंगे नजर ब्रह्मास्त्र में तेलुगू वर्जन में चिरंजीवी की आवाज ब्रह्मास्त्र सितंबर में होगी सिनेमाघरो में रिलीज