कोविड-19: अमिता साध को हुआ कोरोना, एक्टर ने खुद को किया आइसोलेट

author-image
एडिट
New Update
कोविड-19: अमिता साध को हुआ कोरोना, एक्टर ने खुद को किया आइसोलेट

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर फिर एक बार कोरोना का साया मंडराने लगा है। पिछले दो हफ्तों में कई एक्टर्स कोरोना की चपेट में आए हैं। एक्टर अमित साध कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।हाल ही में अनुपमा एक्ट्रेस माधवी गोगटे का भी कोरोना की वजह से निधन हुआ है।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

साध ने पोस्ट में लिखा, 'सारे प्रिकॉशन लेने के बावजूद मैं COVID-19 पॉजिटिव हो गया हूं। हालाकि मुझे माइल्ड सिंपटम्स हैं, इसके बावजूद प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटाइन हूं। कृपया सुरक्षित रहें और अपना और दूसरों का ख्याल रखें। आप सभी को प्यार।'

ब्रीद- इन टू द शैडोज के दूसरे सीजन में दिखेंगे साध

अमित ने अक्टूबर में अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ब्रीद- इन टू द शैडोज के दूसरे सीजन की घोषणा की थी, जिसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं। सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अप्रैल में जब पैनडेमिक की दूसरी लहर अपना खतरनाक रूप दिखा रही थी, तब अमित साध ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। अमित ने फैसला किया था कि जब दुनिया महामारी से जूझ रही है तो वो अपनी तस्वीरें या वीडियो साझा नहीं करेंगे। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Positive isolate himself Covid-19 Amit Sadh
Advertisment