अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा की दीवार को तोड़ने में बीएमसी गंभीर लापरवाही बरत रही है। महाराष्ट्र के लोकायुक्त वी एम कानडे ने यह टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि बंगले प्रतीक्षा की दीवार को तोड़ने की बजाय बीएमसी बिग बी पर मेहरबान नज़र आ रही है। महाराष्ट्र लोकायुक्त के जस्टिस वीएम कनाडे ने कहा है कि इस मामले में देरी को लेकर बीएमसी के अधिकारी बेतुके बयान दे रहे हैं।
क्या है मामला
जुहू इलाके में सड़क को चौड़ा करने के लिए बिग बी के बंगले प्रतीक्षा की दीवार को ढहाया जाना है। साल 2017 से ही यह कार्रवाई की जा रही है लेकिन अभी तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है। इस मामले में कांग्रेस के नगरसेवक ट्यूलिप मिरांडा ने लोकायुक्त के पास शिकायत की है। लोकायुक्त ने कहा कि 30 मई के बाद बारिश की वजह से इस काम को पूरा नहीं किया जा सकेगा, यह सबको पता है। बावजूद इस काम को अगले एक साल के लिए लटकाया जा रहा है, जो गलत है।
बीएमसी का बेतुका तर्क
दीवार को गिरा कर 40 फुट की सड़क को 60 फुट का किया जाना है।अधिकारियों की तरफ से जो स्पष्टीकरण दिया गया है उसमें कहा है कि बच्चन से अभी तक जमीन का अधिग्रहण नहीं किया गया है। हालांकि प्रतीक्षा बंगले के आसपास के अन्य बंगलों पर कार्रवाई की जा चुकी है। बीएमसी ने यह भी कहा कि रास्तों को चौड़ा करने के लिए ठेकेदार को नियुक्त किया जाएगा तभी अमिताभ बच्चन से जमीन वापस ली जाएगी। इसलिए प्रतीक्षा पर बीएमसी का बुलडोजर नहीं चलेगा।