'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati 13) का हाल ही 1000वां एपिसोड टेलिकास्ट किया है और इसके दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भावुक हो गए। दरअसल 'कौन बनेगा करोड़पति' साल 2000 में शुरू हुआ था और अमिताभ बीते 21 सालों से इस शो के साथ जुड़े हुए हैं। 'केबीसी' (KBC) का अमिताभ की जिंदगी में अहम रोल रहा है। इस शो ने अमिताभ को उस मुश्किल वक्त से उबारा था, जब वह बहुत हताश हो गए थे।
बीग बी ने छोटे पर्दे पर आने की वजह शेयर की
केबीसी के 1000 एपिसोड पूरे होने पर उनकी बेटी श्वेता और नातिन नव्या नवेली नंदा शो में पहुंचे। शो में अपने शुरुआत को लेकर नव्या के एक सवाल पर अमिताभ ने खुलकर इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा- 'दरअसल, 21 साल हो गए हैं। सन 2000 में इसकी शुरुआत हुई थी. और उस समय हमको पता नहीं था. सब लोग कह रहे थे कि आप फिल्मों से टेलीविजन में जा रहे हैं, बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर आ रहे हैं, आपकी इमेज को नुकसान होगा। लेकिन हमारी अपनी कुछ परस्थितियां ऐसी थी कि मुझे लगा कि फिल्मों में काम जो है वो मिल नहीं रहा था, लेकिन केबीसी के पहले ब्रॉडकास्ट के बाद जिस तरह के रिएक्श आने शुरू हुए, फिर ऐसा लगा कि पूरी दुनिया बदल गई है।
Chehre ki muskaan, dheer saare gyaan aur aap sabhi ke pyaar ke saath #KBC poore kar raha hai apne 1000 episodes, iss haseen pal mein bhavuk hue AB sir!
Dekhiye iss poori journey ki ek jhalak #ShaandaarShukravaar episode mein, iss Friday raat 9 baje, sirf Sony par. @SrBachchan pic.twitter.com/Ab31UkIMOy
— sonytv (@SonyTV) November 29, 2021
हर कंटेस्टेंट से सीखने को मिला
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, 'सबसे अच्छी बात जो मुझे लगी वो ये कि हमारे जितने भी कंटेस्टेंट्स आए उनसे प्रतिदिन प्रति कंटेस्टेंट से मुझे कुछ न कुछ सीखने को मिला'। अमिताभ की यह बात ऑडियंस के दिल को छू गई। इसके बाद साल 2000 से अब तक की जर्नी दिखाई गई और जैसे ही ये खत्म हुई। केबीसी का मंच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और अमिताभ बच्चन इमोशनल होकर रो पड़े।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube