मुंबई. कोरोना के केस (Corona Case) लगातार बढ़ रहे हैं। महामारी का एक बार फिर काम पर असर दिखने लगा है। बड़ी बात ये कि महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) खुद को बेकाम बता रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट (Instagram Post) भी लिखी है।
/sootr/media/post_attachments/dcbe2e088af893e4ef897a7d4cbf0675e34d9d8f9b8aeebcaa329ed86cfea4cd.jpg)
अमिताभ की पोस्ट में क्या: सीनियर बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की है। इसमें उन्होंने अपना चेहरा जूम करके दिखाया है, जिस वजह से उनके चेहरे की झुर्रियां तक साफ दिखाई दे रही हैं। वे सिर पर कोई कपड़ा भी बांधे हुए हैं। अमिताभ ने लिखा- ‘काम वाम सब बंद है... बस दाढ़ी बढ़ती जा रही है।’ अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है। इस तस्वीर पर महज कुछ ही घंटों में 3 लाख 90 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)
अमिताभ के आने वाले प्रोजेक्ट: अमिताभ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'ब्रह्मास्त्र', 'झुंड', 'रन वे', 'द इंटर्न' और 'गुड बॉय' शामिल है। हालांकि, कोरोना की वजह से वे शूटिंग नहीं कर रहे हैं।
/sootr/media/post_attachments/9a255435f616dd97bc6c507f5d019d8a0329fe78d509781f8357bd368be752db.jpg)