अमिताभ बच्चन ने किया Jugjugg Jeeyo के नाच पंजाबन गाने का हुक स्टेप, बनाया फैंस को दीवाना

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
अमिताभ बच्चन ने किया Jugjugg Jeeyo के नाच पंजाबन गाने का हुक स्टेप, बनाया फैंस को दीवाना

Mumbai. अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है।  वे अक्सर कुछ यूनिक एक्टिविटी(Amitabh Bachchan Unique activities)कर उसे अपने अकाउंट पर पोस्ट करते है। फैंस उनकी हर एक एक्टिविटी को फॉलो करते हैं। हाल ही में अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फिल्म जुग जुग जियो(Jugjugg Jeeyo) के नाच पंजाबन गाने(Naach Punjaban Song) का हुक स्टेप(hook step) कर फैंस को फिदा कर दिया है।  




View this post on Instagram

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)



ट्रेंड में अपना फ्लेवर डालकर बनाया खास 



नाच पंजाबन गाने के हुक स्टेप करने का ट्रेंड इंटरनेट पर चल रहा है। कई बड़े-बड़े सितीरे भी इस सॉन्ग पर रील बना चुके है। अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसके हुक स्टेप के पोज की फोटो शेयर की है। फैंस उनकी इस फोटो को बहुत पसंद कर रहे है। 



इस लुक में आए नजर



फोटो में अमिताभ पर्पल कलर के ट्रैक सूट में दिखाई रहे हैं। इसके साथ उन्होंने हैडबैंड और और ग्लासेस कैरी किया है। कैप्शन में लिखा- नाच पंजाबन,नाच पंजाबन, नाच पंजाबन।  



फैंस के कमेंट



बिग बी  की फोटो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे है। फैंस उन्हें तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। एक यूजन ने लिखा-सुपरकूल। दूसरे यूजर ने लिखा- ब्लॉकबस्टर। अन्य यूजर्स ने लिखा- बिग बी का स्वैग। वहीं कई सेलेब्स ने भी उनकी फोटो पर कमेंट किया है। मनीष पॉल(Manish Paul) ने लिखा- लव यू सर। 




View this post on Instagram

A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)



इस फिल्म में आएंगे नजर



अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्म'ब्रह्मास्त्र'में नजर आएंगे। ये फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। फिल्म हिंदी(hindi),तमिल (tamil),तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म में अमिताभ के अलावा रणबीर,आलिया भट्ट,मौनी रॉय(Mouni Roy), डिंपल कपाड़िया,नागार्जुन(Nagarjuna) समेत कई अन्य सितारे नजर आएंगे। 



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>


हुक स्टेप नाच पंजाबन गाने ब्रह्मास्त्र Mouni Roy hook step Naach Punjaban Song Amitabh Bachchan Unique activities अमिताभ बच्चन जुग जुग जियो आलिया भट्ट Bollywood Jugjugg Jeeyo Mumbai amitabh bachchan मौनी रॉय