आखिर क्यों बेचा अमिताभ ने अपना ये बंगला, 23 करोड़ में हुई डील

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
आखिर क्यों बेचा अमिताभ ने अपना ये बंगला, 23 करोड़ में हुई डील

अमिताभ बच्चन ने करोड़ों रुपयों की एक बड़ी डील की है। मुंबई में ही अमिताभ बच्चन के पास पांच बंगले हैं। खबर है कि उन्होंने दिल्ली के गुलमोहर पार्क में स्थित बंगला 'सोपान' 23 करोड़ में बेच दिया है। Nezone ग्रुप के सीईओ अवनी बदेर ने अमिताभ बच्चन का दिल्ली वाला घर 'सोपान' खरीदा है। 



'सोपान' से जुड़ी मां-पिता की यादें: इस घर को अमिताभ बच्चन का सबसे पहला घर बताया जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई में शिफ्ट होने से पहले अमिताभ बच्चन अपने माता-पिता के साथ इसी घर में रहते थे। सोपान अमिताभ की मां तेजी बच्चन के नाम रजिस्टर्ड था। रिपोर्ट की मानें अमिताभ बच्चन की दिल्ली के गुलमोहर पार्क स्थित यह प्रॉपर्टी 418 स्क्वॉयर मीटर में फैली है। मुंबई में रहने की वजह से दिल्ली वाले घर की देख-रेख करना मुश्किल हो रहा था। जिस वजह से उन्होंने इस घर को बेचने का फैसला किया है। 



ये है अमिताभ के 4 बंगले: अमिताभ अपने पूरे परिवार के साथ जलसा में रहते हैं। यह करीब 10 हजार वर्गफीट में फैला हुआ है।अमिताभ बच्चन का जलसा बंगला मुंबई के जुहू में स्थित है। दूसरा बंगला 'प्रतीक्षा' है, जहां वे 'जलसा' में शिफ्ट होने से पहले रहते थे। उनका तीसरा बंगला 'जनक' है, जहां उनका ऑफिस है। जबकि चौथा बंगला वत्स है। जिसे उन्होंने बैंक को किराये पर दिया हुआ है।

 


amitabh bachchan अमिताभ बच्चन दिल्ली बंगला प्रॉपर्टी Harivansh rai bachhan सोपान हरिवंश राय बच्चन Gulmohar Park Amitabh bungalow teji bachhan गुलमोहर पार्क अमिताभ पिता मुंबई बंगला