अमिताभ के घर पहुंचा कोरोना!: एक स्टाफ मेंबर पॉजिटिव, 31 लोगों की हुई थी टेस्टिंग

author-image
एडिट
New Update
अमिताभ के घर पहुंचा कोरोना!: एक स्टाफ मेंबर पॉजिटिव, 31 लोगों की हुई थी टेस्टिंग

मुंबई. महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchcan) के घर पर कोरोना ने दस्तक दे दी है। रुकिए, अमिताभ और उनका पूरा परिवार (Family) इस वायरस की चपेट में नहीं आया, वो सभी सुरक्षित हैं। अमिताभ के घर पर काम करने वाला एक कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है।



31 लोगों का टेस्ट कराया गया था: अमिताभ के घर पर काम करने वाले कुल 31 लोगों के स्टॉफ का 2 जनवरी को कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें से एक संक्रमित निकला। अमिताभ ने ब्लॉग में इसकी जानकारी शेयर की है। उन्होंने लिखा- घरेलू कोविड हालात से डील कर रहा हूं। बाद में आपसे कनेक्ट करूंगा।



अमिताभ को हो चुका है कोरोना: पिछले साल जुलाई में अमिताभ कोरोना पॉजिटिव हुए थे, जिसके चलते वे नानावटी अस्पताल में एडमिट हुए थे। अमिताभ के बाद अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना संक्रमित मिले थे।


corona positive टेस्टिंग स्टाफ अमिताभ बच्चन tested 31 people कोरोना पॉजिटिव staff member The Sootr amitabh bachchan