MUMBAI: अमिताभ बच्चन एक बार फिर Covid Positive,दोनों बार केबीसी की शूटिंग करते हुए हुआ कोरोना,ट्वीट कर दी जानकारी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI: अमिताभ बच्चन एक बार फिर Covid Positive,दोनों बार केबीसी की शूटिंग करते हुए हुआ कोरोना,ट्वीट कर दी जानकारी

MUMBAI.अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैंस के लिए बुरी खबर हैं। वैक्सीनेटेड होने के बावजूद बिग बी को दूसरी बार कोरोना (Amitabh Bachchan corona positive)हो गया है। फैंस को इस बात की जानकारी बिग बी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। बिग बी के कोविड पॉजिटिव होने की खबर सुनकर फैंस लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे है। बिग बी दोनों बार केबीसी (Amitabh Bachchan kbc shooting) की शूटिंग करते हुए ही कोरोना संक्रमित हुए है। 




— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 23, 2022



दूसरी बार संक्रमण की चपेट में अमिताभ



बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को इस बारे में सूचित किया। उन्होंने लिखा मैं अभी कोविड पॉजिटिव हो गया हूं। वो लोग जो मेरे साथ या आस-पास रहे हैं वो प्लीज अपना टेस्ट करवा लें। जानकारी के मुताबिक बिग बी वैक्सीन की दो डोज ले चुके हैं। उन्होंने वैक्सीन की पहली डोज अप्रैल 2021 में ली थी और दूसरी मई 2021 में ली थी। वैक्सीन की दो डोज लेने के बाद भी बिग बी कोरोना की चपेट में एक बार फिर आ गए है। 



2020 में पहली बार हुए थे कोरोना संक्रमित



सबसे पहले बिग बी जुलाई 2020 में कोरोना की चपेट में आए थे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दो हफ्तों तक मुंबई के नानावटी अस्पताल में भी भर्ती रहना पड़ा था। उस समय अमिताभ के साथ अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव थे।



शूटिंग के दौरान दोनों बार हुए कोरोना पॉजिटिव 



2020 में जब बिग बी कोरोना की चपेट में आए थे, तब वो केबीसी 13 की शूटिंग कर रहे थे। इस वजह से उन्हें अपना ये शूट रोकना पड़ा था। इस बार भी एक्टर केबीसी 14 की शूटिंग करते हुए संक्रमित हुए हैं। 



अमिताभ का बर्कफ्रंट



बिग बी इन दिनों सोनी टीवी के रियलिटी शो केबीसी 14 को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आएंगे। 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। ये फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी। इसमें हिंदी(hindi),तमिल (tamil), तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ शामिल है।


Ranbir Kapoor बिग बी केबीसी की शूटिंग अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan kbc shooting Amitabh Bachchan Brahmāstra movie Amitabh Bachchan fans unhappy आलिया भट्ट Bollywood Amitabh Bachchan shared news on twitter Amitabh Bachchan corona positive रणबीर कपूर Alia bhatt