न्यू जर्सी में भारतवंशी फैमिली ने अपने घर के बाहर लगवाया अमिताभ बच्चन का स्टैच्यू , KBC के मोड में बैठे नजर आए बिग बी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
न्यू जर्सी में भारतवंशी फैमिली ने अपने घर के बाहर लगवाया अमिताभ बच्चन का स्टैच्यू , KBC के मोड में बैठे नजर आए बिग बी

MUMBAI.महानायक अमिताभ बच्चन की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। या यूं कहे कि कुछ लोग उन्हें भगवान मानते है। फैंस बिग बी से इतना प्यार करते है कि वो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताव रहते है। देश में तो बिग बी पॉपुलर है कि लेकिन विदेश में भी लोग उनके बहुत बड़े दीवाने है।  दरअसल,न्यू जर्सी के एडिसन सिटी में रहने वाले एक इंडियन-अमेरिकी फैमिली ने अपने घर के बाहर अमिताभ बच्चन का स्टैच्यू लगवाया है। उन्होंने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो जमकर वायरल हो रही है। 




View this post on Instagram

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)



फैमिली ने शानदार जश्न का आयोजन भी किया 



दरअसल न्यू जर्सी में रहने वाले रिंकू और गोपी सेठ ने अपने घर के बाहर बिग बी का स्टैच्यू लगवाया है। इस मौके पर उनके घर में करीब 600 लोग आए थे। इन सभी के साथ मिलकर इस फैमिली ने एक जबरदस्त सेलिब्रेशन भी किया। लोग पटाखे फोड़ते और डांस करते हुए नजर आए। गोपी ने अपने सोशल मीडिया पर स्टैच्यू की फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा-27 अगस्त को हमने एडिसन न्यूजर्सी यूएसए में बने अपने घर के सामने अमिताभ बच्चन का स्टैच्यू लगवाया है। इसके उद्घाटन में मिस्टर बच्चन के बहुत से फैंस आए थे। अमिताभ का ये स्टैच्यू इस वक्त सुर्खियों में है।




View this post on Instagram

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)



कौन बनेगा करोड़पति'के मोड में बिग बी



अमिताभ बच्चन का स्टैच्यू एक बड़े कांच के बक्से के अंदर रखा गया है। इस स्टैचू में अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' के मोड में बैठे नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अमिताभ का स्टैच्यू को राजस्थान में बनवाया गया है। इस स्टैच्यू की कीमत 75,000 डॉलर यानी करीब 60 लाख रुपए है।



amitabh



बिग बी को भगवान मानती हैं ये फैंमिली



जानकारी के मुताबिक रिंकू और गोपी बिग बी को भगवान मानते है। उनका कहना है कि बिग बी एक डाउन-टू-अर्थ व्यक्ति हैं। गोपी इंटरनेट सिक्योरिटी इंजिनियर हैं। उनका कहना है कि अमिताभ एक रील लाइफ हीरो के साथ-साथ रियल लाइफ हीरो भी हैं। बताया जाता है कि 1990 में ये फैमिली गुजरात छोड़कर यूएस आ गया था। गोपी के मुताबिक अमिताभ को इस स्टैच्यू के बारे में पता है। 






 


कौन बनेगा करोड़पति'के मोड में बैठे बिग बी रिंकू और गोपी सेठ ने लगवाया बिग बी का स्टैच्यू न्यू जर्सी में इंडियन-अमेरिकी फैमिली ने अपने घर के बाहर लगवाया अमिताभ बच्चन का स्टैच्यू Big B sitting in 'Kaun Banega Crorepati' mode Rinku and Gopi Seth got Big B statue installed In New Jersey Indian-American family got Amitabh Bachchan statue installed outside their house