पुणे के अस्पताल में एडमिट अमोल पालेकर, पत्नी ने बताया कैसी है तबीयत

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
पुणे के अस्पताल में एडमिट अमोल पालेकर, पत्नी ने बताया कैसी है तबीयत

 हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अमोल पालेकर की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी सेहत अब स्थिर बताई जा रही है। 77 साल के अभिनेता की पत्नी संध्या ने कहा कि उनकी तबीयत में अब सुधार है इसलिए चिंता करने की कोई बात नहीं है।



पुरानी बिमारी के जूझ रहे एक्टर: अमोल पालेकर की पत्नी ने कहा कि अनोल पालेकर को उनकी पुरानी बीमारी के इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। 10 साल पहले भी उन्हें इसी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अब उनके स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार हुआ है। उन्होंने ये भी बताया कि ज्यादा स्मोकिंग करने की वजह से कुछ साल पहले भी उनकी तबीयत बिगड़ी थी।



कॉमेडी के बेजोड़ बादशाह: अभिनेता अमोल पालेकर 70 और 80 के दशक में गोलमाल, घरोंदा, रंग-बिरंगी, श्रीमान श्रीमती, रजनीगंधा, चितचोर, नरम गरम, भूमिका, छोटी सी बात, सावन  जैसे कई फिल्मों में अपने किरदार से लोगों में अपनी अलग पहचान बनाई है। अमोल पालेकर सिचुवेशनल कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। 


दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल तबीयत खराब अमोल पालेकर comedy king पुणे vetron actor health update Bollywood hospitalised Pune Amol palekar