सादा सेलिब्रेशन: अंनिल अंबानी के बेटे अनमोल ने की सगाई, ये होगी अंबानी परिवार की बहू

author-image
एडिट
New Update
सादा सेलिब्रेशन: अंनिल अंबानी के बेटे अनमोल ने की सगाई, ये होगी अंबानी परिवार की बहू

अनिल अंबानी और एक्ट्रेस रहीं टीना मुनीम के बड़े बेटे जय अनमोल अपनी गर्लफ्रेंड कृषा शाह से सगाई कर ली है। इस सादे सगाई समारोह की फोटो उनके दोस्त अरमान जैन ने शेयर की है। इस दौरान केवल उनके फैमिली मेम्बर ही मौजूद रहे। अरमान ने सगाई के ये फोटो अनमोल के बर्थडे पर उन्हें विश करते हुए शेयर किया, जिसमें कपल अपनी रिंग फ्लॉन्ट करता दिखाई दे रहा है। सगाई 12 दिंसबर को हुई थी।

बिग डे पर सादा सेलिब्रेश

सगाई के बारे में अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनिल ने भी किसी तरह का कोई अनाउंसमेंट नहीं किया था। गौरतलब है कि मुंबई में बढ़ते कोरोना केसेस के चलते 144 धारा लगी हुई है, ऐसे में परिवार के चंद लोग ही इस सेरेमनी का हिस्सा बने थे।

मां ने लिखा था बेटे के लिए खास नोट

अनमोल ने 12 दिसंबर को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। टीना ने अनमोल के लिए एक पोस्ट लिखा था- तुम हमारे लिए जीने की नई वजह लेकर आए और हमें प्यार का मतलब सिखाया। तुमने हमारा हर दिन रोशन किया और हमने बेपनाह प्यार किया। पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन में खुशी के साथ आने वाला साल सबसे बेहतर हो। माइलस्टोन वाले जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं बेटा। तुम पर बहुत गर्व है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Ring Ceremony Krisha Shah Son Anmol Tina Ambani Anil Ambani