MUMBAI.अक्सर कहा जाता है कि दुनिया में एक जैसी शक्ल के 7 आदमी होते है। सोशल मीडिया पर भी हम देखते है कि कई लोगों को उनका हमशक्ल मिल जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रही है। दरअसल वायरल हो रही ये फोटो बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के हमशक्ल की है। जी हां, आपने सही पढ़ा, अनिल को उनका हमशक्ल मिल गया है। अनिल को ये हमशक्ल भारतीय नहीं है।
अनिल का हमशक्ल
अनिल के हमशक्ल का नाम जॉन एफर है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर की है। देखते ही देखते ये फोटो दुनियाभर में वायरल हो गई। वायरल होने के बाद लोग कंफ्यूज हो गए कि अनिल ने रातों रात ऐसी बॉडी कैसे बना ली। लेकिन बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि वायरल हो रही फोटो अनिल की नहीं बल्कि उनके हमशक्ल जॉन एफर की है। अनिल कपूर के हमशक्ल ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। बताया जा रहा है कि जॉन फिटनेस कोच है।
View this post on Instagram
A post shared by Giovanni “The Lad” DelBiondo (@johneffer)
जॉन ने अनिल संग की मिरर सेल्फी शेयर
जॉन ने अपने इंस्टाग्राम पर अनिल के साथ मिरर सेल्फी शेयर की है। फोटो शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा-मैं उस बॉलीवुड कॉल टीबीएच का इंतजार कर रहा हूं। यह कहां पर है !एक ग्रेट एक्टर - मेरे पिताजी ऐसा कहते हैं। हालांकि अनिल ने अभी तक जॉन की इस फोटो पर रिएक्ट नहीं किया है। इस फोटो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे है।
View this post on Instagram
A post shared by Giovanni “The Lad” DelBiondo (@johneffer)
अनिल कपूर की अपकमिंग प्रोजेक्टे्स
अनिल जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन नजर आएंगे। इसके अलावा एक्टर नो एंट्री के सीक्वल में भी दिखाई देंगे।
View this post on Instagram
A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)