अर्ध का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस स्टार की पत्नी के किरदार में दिखेंगी रुबीना दिलैक

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
अर्ध का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस स्टार की पत्नी के किरदार में दिखेंगी रुबीना दिलैक

Mumbai. बिग बॉस 14 (bigg boss 14) की विजेता रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की अपकमिंग फिल्म अर्ध (Ardh) का ट्रेलर (trailer) रिलीज हो गया है। इसके अलावा फिल्म अर्ध की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। ट्रेलर को फैंस अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे है। 2 मिनट 12 सेकेंड के ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा बढ़ गया है। 




View this post on Instagram

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)



ये सितारे आएंगे नजर



फिल्म अर्ध जी5 (zee5) पर 10 जून को रिलीज होगी।  इसमें रुबीना दिलैक, राजपाल यादव, हितेन तेजवानी और कुलभूषण खरबंदा समेत कई अन्य सितारे नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन पलाश मुछल (Palash Muchhal) ने किया है। फिल्म में राजपाल यादव (Rajpal Yadav) किन्नर (transgender) का किरदार निभाते नजर आएंगे। जबकि रुबीना दिलैक उनकी पत्नी का किरदार निभाएंगी। इसके अलावा हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani), राजपाल यादव के दोस्त बने हैं। 



ardh



ये है फिल्म अर्ध की कहानी



फिल्म की कहानी छोटे शहर से आए शिवा यानी राजपाल यादव की है। वे मुंबई में एक्टर बनने का सपना लेकर आते है। लेकिन मुंबई (mumbai) में उन्हें कोई भी 

ब्रेक नहीं देता है। अपनी हाईट के कारण शिवा को लोगों की बहुत बातें सुनने पड़ती है। शिवा शादीशुदा है और उनका एक बच्चा भी है। अपना घर चलाने के लिए वो मजबूरी में शिवा से पार्वती (किन्नर) बनता है। गजरा, बिंदी और साड़ी पहनकर शिवा दुनिया के सामने अपनी असलियत छुपाते है। पैसों के लिए वे ट्रैफिक सिग्नल और लोकल ट्रेन में घूमते है।  



Rubina



इस शो में दिखेंगी रुबीना



रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) सीजन-12 में रुबीना नजर आएंगी। इस महीने के आखिर में शो की  शूटिंग शुरू हो जाएगी।  शो के 12वें सीजन की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केपटाउन में की जाएगी। 




View this post on Instagram

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)




Bollywood रुबीना दिलैक ट्रेलर Trailer Rubina Dilaik zee5 राजपाल यादव किन्नर Rajpal Yadav फिल्म हितेन तेजवानी Film पलाश मुछल बिग बॉस 14 Hiten Tejwani Palash Muchhal Ardh bigg boss 14 Mumbai