क्या दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे विराट-अनुष्का, जानें सच 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
क्या दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे विराट-अनुष्का, जानें सच 

Mumbai. क्रिकेटर विराट कोहली(Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma )  हाल ही में मालदीव वेकेशन (Maldives Vacation) मनाने गए थे। वहां से लौटने के बाद लोगों ने अनुष्का को अस्पताल(hospital) जाते हुए देखा। वेकेशन से तुरंत लौटने के बाद यूं अस्पताल जाते देख फैंस कयास लगा करे थे कि विराट और अनुष्का दूसरी बार पेरेंट्स(Virat and Anushka second time parents) बनने वाले है। लेकिन हम आपको बता दें ये कपल दूसरी बार पेरेंट्स नहीं बनने वाला है। अनुष्का अस्पताल फ‍िज‍ियोथेरेप‍िस्ट(physiotherapist) से मिलने के लिए गई थीं। 




View this post on Instagram

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)



अस्पताल जाने का वीडियो वायरल



अनुष्का और विराट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल(Virat and Anushka video viral) हो रहा है। वीडियो में विराट, अनुष्का को कोक‍िलाबेन अंबानी अस्पताल(Kokilaben Ambani Hospital) ले जाते नजर आ रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद फैंस अनुष्का के प्रेग्नेंट होने की चर्चा कर रहे है। हालांकि अब ये बात साफ हो गई है कि ये दोनों अस्पताल क्यों गए थे। 



वेकेशन में किया खूब एन्जॉय



अनुष्का और विराट कुछ दिन पहले मालदीव वेकेशन मनाने गए थे। दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर वहां की फोटो-वीडियो शेयर किए थे। फैंस दोनों की फोटो पर जमकर प्यार बरसा रहे थे। 




View this post on Instagram

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)



अनुष्का का वर्कफ्रंट 



अनुष्का जल्द ही चकदा एक्सप्रेस(Chakda Xpress) फिल्म में नजर आने वाली है। वे इस फिल्म में मह‍िला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी(Jhulan Goswami) के किरदार में दिखाई देंगी। 


अनुष्का शर्मा चकदा एक्सप्रेस Anushka Sharma Chakda Xpress virat kohli physiotherapist Virat and Anushka video viral Bollywood Mumbai Maldives Vacation विराट कोहली