टीवी इंडस्ट्री में ओमिक्रॉन: अर्जुन बिजलानी ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित, बताया कैसा है एक्सपीरियंस

author-image
एडिट
New Update
टीवी इंडस्ट्री में ओमिक्रॉन: अर्जुन बिजलानी ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित, बताया कैसा है एक्सपीरियंस

खतरों के खिलाड़ी-11 के विनर अर्जुन बिजलानी कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित हो गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट 6 दिन पहले आई थी। अब उन्होंने खुलासा किया है कि यह ओमिक्रॉन वैरिएंट वाला इन्फेक्शन है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की। अर्जुन की मां को भी कोरोना संक्रमण हुआ है। उन्होंने बताया- मेरी मां डायबिटिक हैं और वे भी कोरोना पॉजिटिव हैं। वो 70 साल की हैं।हालांकि अब उनकी स्थिती ठीक है।






बेटे को Hug करना मिस कर रहे अर्जुन: अर्जुन ने कहा कि संक्रमण की शुरुआत में गले में सूजन और दर्द के साथ हुई। फिलहाल वे होम क्वॉरैंटाइन हैं। अर्जुन ने एक इंटरव्यू में कहा कि परिवार से दूर रहना कोई समस्या नहीं है, समस्या यह है कि मैं एक ही घर में अलग कमरे में हूं। मैं उन्हें गले नहीं लगा सकता, उनसे मिल नहीं सकता। कुछ भी नहीं कर सकता। मैं अपने बेटे अयान के करीब नहीं जा सकता। मैं उसे अपने कमरे से देखता हूं, लेकिन वह बहुत दूर है। यह छुट्टियों का मौसम है और हमारे बहुत सारी प्लानिंग्स थीं। लेकिन सब बेकार चला गया।"






ओमिक्रॉन पर शेयर किया अपना एक्सपीरियंस: अर्जुन ने कहा, "मैं लोगों को बताना चाहूंगा कि यह नया वायरस घातक नहीं है, क्योंकि मैं इसे फील कर रहा हूं। मैं 2/3 दिनों में ठीक हो गया। मुझे नहीं लगता कि हमने इस वायरस की दूसरी लहर में अस्पताल में भर्ती होने की दर देखी है। मुझे नहीं लगता कि घबराने की कोई वजह है, लेकिन हां हम मामलों में इजाफा देख रहे हैं, क्योंकि संक्रमण की दर तेज है। यह पहले वाले वैरिएंट से 3-4 गुना तेज है। यही कारण है कि इतने सारे लोग एक साथ टेस्ट पॉजिटिव आ रहे हैं।"


Omicron Arjun Bijlani tv industry corona