Arrest Warrant: सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वॉरेंट जारी, इस मामले में फंसी डांसर

author-image
एडिट
New Update
Arrest Warrant: सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वॉरेंट जारी, इस मामले में फंसी डांसर

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लखनऊ की एक कोर्ट ने बुधवार को डांसर सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। सपना चौधरी पर शो कैंसल करने और दर्शकों के पैसे न लौटाने का आरोप है। मामले में एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी ने मामले की अगली सुनवाई के लि 22 नवंबर की तारीख तय की है। कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि अगली सुनवाई में वो सपना चौधरी को पेश करें।

शो के लिए पैसे नहीं किए वापस 

बता दें कि यह पूरा मामला तीन साल पहले का है। 13 अक्टूबर 2018 को स्मृति उपवन में दोपहर तीन से रात 10 बजे तक सपना समेत अन्य कलाकारों का कार्यक्रम था। प्रोग्राम के लिए हर व्यक्ति को 300 रुपए में टिकट बेचा गया। शो को देखने के लिए हजारों लोग मौजूद थे। लेकिन रात 10 बजे तक सपना चौधरी नहीं आईं  तो उन्होंने हगांमा शुरू कर दिया। इसके बाद दर्शकों के टिकट के पैसे भी वापस नहीं दिए गए। 

आशियाना पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत

मामले में सपना चौधरी के खिलाफ एसआई फिरोज खान ने आशियाना पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसमें सपना चौधरी के साथ इस आयोजन के आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, पहल संस्थान कीवद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय के नाम भी शामिल किए गए थे।

dancer sapna FIR sapna chaudhary arrest warrant
Advertisment