MUMBAI: क्लब में पार्टी करते नजर आए आर्यन खान, वीडियो वायरल, चिल करता देख फैंस हुए खुश

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI: क्लब में पार्टी करते नजर आए आर्यन खान, वीडियो वायरल, चिल करता देख फैंस हुए खुश

Mumbai. NCB से क्लीन चिट मिलने के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को क्लब में पार्टी (party)करते स्पॉट किया गया। पार्टी करते हुए उनका ये वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल हो रहा है। काफी समय बाद आर्यन को चिल करता देखकर फैंस बेहद खुश हो रहे है औप उन्हें ऐसे ही खुश रहने की सलाह दे रहे है। 




View this post on Instagram

A post shared by Disha????♥️☀️???? (@disha.fashion)



फैंस ने किया वीडियो शेयर



आर्यन के फैंस ने फैन पेज में उनके पार्टी करने की कई वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर की है। वीडियो में आर्यन किसी बार में नजर आ रहा है और क्लब में लाउड म्यूजिक चलता हुआ सुनाई दे रहा है। उन्होंने ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहनी हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने चेहरे पर मास्क भी लगाया है। बीच-बीच में वो मास्क नीचे करके कोई ड्रिंक पीते हैं और और फिर से मास्क लगाते भी दिख रहे है। 



आर्यन को एन्जॉय करता देख फैंस खुश



वायरल वीडियो में आर्यन खूब एन्जॉय करते देखाई दे रहे है। उन्हें चिल करता देख फैंस भी काफी खुश हो रहे है। ड्रग्स मामले में फंसने के बाद आर्यन का पासपोर्ट कोट ने जब्त कर लिया था। ताकि वह देश से बाहर ना जा सकें। लेकिन  क्लीन चिट मिलने पर उन्हें पासपोर्ट वापस मिल जाएगा। आर्यन ने स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में अपना पासपोर्ट वापस करने के लिए 30 जून को याचिका दायर कर थी। 



क्रूज पार्टी में पकड़ाए थे आर्यन



बता दें कि आर्यन खान को एनसीबी की टीम ने 2 अक्टूबर की रात मुंबई के क्रूज शिप के टर्मिनल से पकड़ा था। आर्यन खान के साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट को भी एनसीबी ने अपनी गिरफ्त में लिया था। ड्रग्स केस में कुल 8 गिरफ्तारियां हुई थीं। एनसीबी का आरोप था कि मुंबई (Mumbai) से गोवा(goa)जा रहे क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी होने वाली थी। आर्यन खान इस पार्टी का हिस्सा बनने वाले थे।



28 दिन तक आर्थर जेल में थे आर्यन



अरबाज के जूतों से ड्रग्स पकड़ी गई थी, हालांकि एनसीबी को आर्यन के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिली थी। आर्यन कुछ दिन तक एनसीबी की कस्टडी में रहे थे। फिर 7 अक्टूबर को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया। दो बार आर्यन की जमानत याचिका खारिज हुई थी। उसे मुंबई की आर्थर रोल जेल में रखा गया था और फिर 28 अक्टूबर को आर्यन को बेल मिली। तकरीबन 28 दिनों तक मुंबई की आर्थर रोल जेल में रहने के बाद आर्यन खान रिहा हुए थे।


एनसीबी से क्लीन चिट क्रूज ड्रग्स केस Passport NDPS Court Clean chit from NCB आर्यन खान cruise drugs case party aryan khan Bollywood Mumbai पार्टी